IRCTC के पैकेज में कहां-कहां घूमने को मिलेगा?
पहला दिन 1: जयपुर
स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट से पिकअप। हवा महल, जंतर मंतर और सिटी पैलेस का दर्शन। रात जयपुर में होटल स्टे।
दूसरा दिन: जयपुर
जल महल, नाहरगढ़ किला और आमेर किला घूमने के बाद रात में जयपुर स्टे करना है।
तीसरा दिन: जयपुर से जोधपुर
सुबह नाश्ते के बाद जोधपुर रवाना। मेहरानगढ़ किले का भ्रमण। रात में जोधपुर में रुकना है।
चौथा दिन: जोधपुर से जैसलमेर
उमैद भवन म्यूजियम देखने के बाद जैसलमेर के लिए निकलना है। फिर शाम को सम सैंड ड्यून्स का एक्सपीरिएंस करने को मिलेगा। रात में जैसलमेर में रुकना है।
पांचवा दिन: जैसलमेर से बीकानेर
जैसलमेर किला, पटवों की हवेली और वॉर म्यूजियम, फिर बीकानेर रवाना और रात में बीकानेर में ही ठहरना है।
छठां दिन: बीकानेर से जयपुर
जूनागढ़ किला, कैमल ब्रीडिंग फार्म और देशनोक मंदिर दर्शन के लिए जाना है। इसके बाद जयपुर ड्रॉप रहेगा।