2026 में ट्रेन छोड़ें, फ्लाइट पकड़ें: ₹2,000 से भी सस्ते में घूमें पूरे साल!
Flight Ticket Offer: नए साल 2026 में घूमने वालों की मौज होने वाली है। अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रहें, तो ट्रेन के AC टिकट से भी सस्ती फ्लाइट बुक कर सकते हैं। सुनकर भले ही यकीन न हो, लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ऐसी सेल शुरू की है। जानिए डिटेल्स

₹2,000 से भी सस्ते में फ्लाइट टिकट
एयर इंडिया एक्सप्रेस की 'Pay Day Sale' में घरेलू उड़ानों का किराया सिर्फ ₹1,950 से शुरू हो रहा है। यानी वही ट्रेन वाली कीमत में ही फ्लाइट से सफर कर सकते हैं। विदेश घूमने वालों के लिए भी खुशखबरी है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹5,590 रखी गई है। मतलब 2026 में विदेश यात्रा का सपना भी अब बजट में फिट हो सकता है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की सेल में बुकिंग कब तक?
इस सेल की सबसे बड़ी खासियत लॉन्ग ट्रैवल विंडोहै। टिकट बुक करने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2026 है। इस बुकिंग पर 12 जनवरी 2026 से लेकर 10 अक्टूबर 2026 तक देश में कहीं भी यात्रा कर सकते हैं। वहीं, इंटरनेशनल सफर 31 अक्टूबर 2026 तक कर सकते हैं। यानी अभी सस्ते टिकट लेकर पूरे साल की छुट्टियां पहले ही लॉक कर सकते हैं।
बिना सामान वालों की मौज
अगर आप सिर्फ हैंड बैग के साथ सफर करते हैं, तो आपके लिए 'एक्सप्रेस लाइट फेयर' (Express Light Fare) का फायदा उठा सकते हैं। इसमें चेक-इन बैगेज नहीं होता, इसलिए किराया और सस्ता पड़ता है। अगर बाद में सामान जोड़ना हो तो घरेलू उड़ानों में 15 किलो बैग ₹1,500 में और इंटरनेशनल फ्लाइट में 20 किलो बैग के लिए ₹2,500 देने पड़ेंगे। सबसे बड़ी बात कि मोबाइल ऐप से बुकिंग करने पर कोई कन्वीनियंस फीस नहीं है।
टिकट अभी बुक करें और पैसा बाद में दें
अगर अभी पूरा पैसा देना मुश्किल लग रहा है, तो चिंता की बात नहीं। एयर इंडिया एक्सप्रेस EMI ऑप्शन और 'Buy Now, Pay Later' की सुविधा भी दे रही है। ये ऑप्शन खासतौर पर उन फैमिलीज के लिए शानदार है, जो एक साथ बड़ा खर्च नहीं करना चाहते हैं।
स्टूडेंट्स, सीनियर सिटीजन और लॉयल्टी मेंबर्स को एक्स्ट्रा फायदा
Tata NeuPass रिवॉर्ड्स प्रोग्राम के मेंबल्स को 250 रुपए तक एक्स्ट्रा छूट मिल रही है। वहीं, स्टूडेंट्स सीनियर सिटीजन्स और सेना के जवानों, उनकी फैमिली के लिए किराए में खास छूट मिल रही है। लॉयल्टी मेंबर्स को एयरलाइन बिजनेस क्लास के किराए में 25% की फ्लैट छूट मिल रही है।

