KFC, Pizza Hut, Costa Coffee के साथ कमाई का मौका, जानें इनके IPO में कितना पैसा लगाकर ले सकते हैं बंपर मुनाफा

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सीएलएसए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड इस इश्यू के इनवेस्टमेंट बैंकर्स हैं।

भारत में KFC, Pizza Hut और Costa Coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) IPO का सब्क्रीप्शन 4 अगस्त से खुलेगा। 6 अगस्त तक इसके शेयर खरीद सकते हैं। इसकी IPO के लिए प्रति शेयर 86-90 रुपए रखा गया है, जिसके जरिए फर्म लगभग 1,838 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सीएलएसए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड इस इश्यू के इनवेस्टमेंट बैंकर्स हैं।

Latest Videos

ग्रे मार्केट में 52 रुपए का प्रीमियम

ग्रे मार्केट में देवयानी इंटरनेशनल के शेयर 52 रुपए के प्रीमियम (जीएमपी) पर हैं। बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जिसमें आईपीओ प्राइस बैंड की घोषणा के बाद से आईपीओ शेयरों की लिस्टिंग तक ट्रेडिंग शुरू होती है।

पैसे डबल करने का मौका: 4 अगस्त को एक साथ 4 IPO आ रहे हैं, जानें कितना पैसा लगाकर कर सकते हैं डबल कमाई

यम ब्रांड्स की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी

देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (DIL) भारत में यम ब्रांड्स की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है, जो पिज्जा हट और केएफसी जैसे क्यूएसआर ब्रांडों को चलाती है। अभी भारत में इसके 31 मार्च 2021 तक 297 पिज्जा हट स्टोर, 264 KFC स्टोर और 44 कोस्टा कॉफी सेंटर हैं। कोरोना महामारी के बीच पिछले 6 महीनों में इसने लगभग 109 स्टोर खोले हैं। 

कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2021 में इंटरनेशन बिजनेस के साथ साथ कोर ब्रांड बिजनेस (केएफसी, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी) से अपने रेवेन्यू का लगभग 94% कमाया है। मार्च 2019-2021 के बीच कोर ब्रांड स्टोर्स ने 469 स्टोर्स से 605 स्टोर्स तक 13.58% की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) की बढ़ोतरी हुई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |