क्या है पीएम किसान सम्मान निधि? जानें कैसे सरकार की एक योजना ने लाखों अन्नदाताओं को बनाया संपन्न

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मोदी सरकार ने किसानों को कई फायदे दिए हैं। किसान योजना के तहत लोन भी दिया जा रहा है। ऐसे में आप भी जानें किसानों को क्या-क्या लाभ मिलता है। 

Moin Azad | Published : Jul 2, 2022 5:49 AM IST / Updated: Jul 02 2022, 11:37 AM IST

बिजनेस डेस्कः पीएम मोदी ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि के तहत कई फायदे पहुंचाए हैं। हाल ही में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त सरकार ने जारी कर दिया था। अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए खेती आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना, टेक्नोलॉजी की सही ट्रेनिंग देने की तरह ही सरकार ने किसानों के लिए कई प्रयास कर रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) सरकार की सबसे सफल स्कीम में से एक है।

किसान क्रेडिट कार्ड से मिलता है आसान लोन
सरकार ने पीएम किसान योजना को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) से लिंक किया हुआ है। इससे किसानों को सस्ते में लोन उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, उन्हें खेती करने में काफी दिक्कत आती है। वैसे किसानों को बेहद कम ब्याज में किसान क्रेडिट कार्ड योजना यानी केसीसी (KCC) के जरिए लोन दिया जाता है। इसका मकसद किसानों को शॉर्ट टर्म फॉर्मल लोन प्रदान करना है। बिना किसी ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन के और बेहद आसान प्रोसेस में यह लोन दिया जाता है। 

वेबसाइट से कर सकते हैं अप्लाय
KCC के तहत लोन के रिपेमेंट की अवधि फसल की अवधि (शॉर्ट या लॉन्ग) के अनुसार और फसल की मार्केटिंग अवधि के अनुसार तय की जाती है। आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट (www.pmkisan.gov.in) पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इतना ही नहीं, पात्र फसलों को प्रीमियम भुगतान पर प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत कवर किया जा सकता है। लोन लेनेवालों को एक्सीडेंट्ल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस का भी ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card: आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर को अपडेट कर साइबर फ्रॉड से बचें, ये हैं 5 आसान स्टेप

Read more Articles on
Share this article
click me!