अब तक नहीं आया PF का इंटरेस्ट.. खाते में नहीं आ रहे पैसे, खाताधारकों को सता रहा ये डर

EPFO latest update: बीते कुछ साल से प्रॉविडेंट फंड के इंटरेस्ट का पैसा समय से खाते में नहीं आ रहा है। 2020-21 में मार्च महीने में प्रॉविडेंट फंड पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर तय की गई थी। 

बिजनेस डेस्क। इंप्लायी प्रॉविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों को पीएफ अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज का पैसा अभी नहीं मिला है। उम्मीद की जा रही थी कि वर्ष 2022 के अंतिम महीने यानी दिसंबर-2022 तक ये रकम खाते में आ जाएगी, मगर ऐसा हुआ नहीं। नए साल का पहला हफ्ता बीत चुका है और अब तक रकम खाते में नहीं आई है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में संभावना जताई गई है कि अब यह रकम जनवरी महीने के अंतिम हफ्ते तक आ सकती है। 

इसमें दावा किया जा रहा है कि पीएफ अकाउंट होल्डर्स के अकाउंट में इस महीने के अंत तक इंटरेस्ट अमाउंट आ जाएगा। वैसे इस मामले में अभी तक सरकार की ओर से कोई ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि बीते कुछ साल से प्रॉविडेंट फंड के इंटरेस्ट का पैसा समय से खाते में नहीं आ रहा है। 2020-21 में मार्च महीने में प्रॉविडेंट फंड पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर तय की गई थी। वहीं, दिसंबर 2021 में ब्याज का पैसा मिला था। पिछले वर्ष मार्च में 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.10 प्रतिशत तय की गई है। मगर  अकाउंट में पैसा पूरा साल खत्म होने के बाद भी ट्रांसफर नहीं हुआ। 

Latest Videos

फाइनल डिसीजन सरकार को लेना है 
ऐसे में कुछ लेवल पर यह दावा भी किया जा रहा है कि सरकार की ओर से प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में पैसे आने का अकाउंट होल्डर्स का इंतजार खत्म होता जा रहा है। वैसे ये सिर्फ संभावना जाहिर की जा रही है। फाइनल डिसीजन सरकार की ओर से किया जाना है। अगर ऐसा हुआ तो फिर अकाउंट होल्डर्स के लिए नए साल का गिफ्ट जैसा होगा। बता दें कि पिछले साल यानी मार्च 2022 में प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में जमा ब्याज पर रेट ऑफ इंटरेस्ट को कम करके 8.5 प्रतिशत से 8.1 प्रतिशत तक कर दिया गया था। यह बीते लगभग 40 साल का सबसे कम ब्याज दर है। 

यह भी पढ़ें-

Money Saving Tips:पैसे बचाने की ये ट्रिक्स आपको पक्का नहीं पता होंगी.. फॉलो किए तो रंक नहीं राजा होंगे 

Business Success Mantra: आप भी चाहते हैं कारोबार में कामयाबी तो गांठ बांध लीजिए रतन टाटा के टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?