कोरोना@काम की खबर: GMail के ये 4 फीचर्स जान लेने के बाद मजे में कटेगा आपका Work from Home

देशभर में हुए लॉकडाउन के चलते कई करोड़ लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं जिसकी वजह से कई मुश्किलें भी आ रही हैं जानिए Gmail के  4 टिप्स

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 12:30 PM IST / Updated: Apr 19 2020, 02:10 PM IST

टेक डेस्क: देशभर में हुए लॉकडाउन के चलते कई करोड़ लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। जिसकी वजह से कई मुश्किलें भी आ रही हैं। लेकिन हर समस्या का समाधान होता है। अब हम आपकी सारी समस्या का समाधान तो नहीं कर सकते लेकिन अगर आपको Gmail से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो उसका हल जरूर हो सकता है। दरअसल, Gmail के 16 वर्ष पूरे होने पर Google ने Gmail के  4 टिप्स बताए हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपना वर्क फ्रॉम होम आसान बना सकते हैं।

Snooze Emails: इस फीचर का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आप किसी ई-मेल का जवाब देने के लिए तैयार नहीं हैं। आपको करना इतना होगा की जिस भी ई-मेल को आपको Snooze करना है उस ई-मेल पर जाए और ऊपर दिख रहे राउंड क्लॉक आइकन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आप अपने अनुसार समय चुन सकते हैं।

Smart Compose: यह एक बेहद कूल फीचर है जो की सजेस्टिव टेक्सट रिस्पॉन्स का एडवांस वर्जन है। इसकी मदद से जब भी आप कोई ई-मेल टाइप कर रहे होते हैं तो इस फीचर का इस्तेमाल आपको किसी भी  वाक्य को पूरा करने के लिए सुझाव देता है। इसके ऑन करने के लिए आपको Gmail ओपन कर सेटिंग्स पर जाना होगा। इसके बाद नीचे स्क्रॉल कर Writing suggestions को ऑन करना होगा। 

Vacation Responder: यह फीचर तब काम आता है जब आप यह बताना चाहतें हैं की आप अपना ई-मेल एक्सेस नहीं कर सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको Gmail ओपन कर सेटिंग्स पर जाना होगा। इसके बाद नीचे स्क्रॉल कर Vacation Responder विकल्प को ऑन करना होगा। यहां आपको डेट रेंज, सब्जेक्ट और मैसेज लिखना होगा। इसके बाद Save Changes पर क्लिक कर दें।

Schedule Send: अगर आप विदेश में किसी क्लाइंट को मेसागे करते हैं तो ये फीचर आपके काम का है। ये फीचर अलग-अलग टाइम जोन्स के लिए बनाया गया है। यह फीचर इस्तेमाल करके ने लिए आपको जो भी  ई-मेल भेजना है उसे लिख लें। इसके बाद Send के बराबर में दिए गए ड्रॉपडाउन एरो पर क्लिक करें और Schedule send पर क्लिक कर दें। यहां से आप टाइम और डेट भी चुन सकते हैं।


 

Share this article
click me!