डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे मजबूत हुआ। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 77.46 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। रुपया 77.54 के स्तर पर बंद हुआ।
नई दिल्लीः डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे मजबूत हुआ और 77.52 के स्तर पर खुला। दिन भर पैसे की मजबूती बनी रही और यह करीब 12 पैसे तक मजबूत हुआ। बीते शुक्रवार को भी रुपया 1 पैसा मजबूत हुआ था, हालांकि यह
बढ़त मामूली थी। फिलहाल मजबूत डिमांड और रूसी तेल पर ईयू बैन की आशंका से क्रूड ऑयल में उबाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट 120 डॉलर के पास पहुंच चुका है।
इक्विटी बाजार में तेजी
माना जा रहा है कि रुपये को इक्विटी बाजार में आई तेजी का फायदा मिला है। इसके अलावा विदेशी मुद्राओं डॉलर में नरमी का फायदा भी रुपये की मजबूती का कारण है। डॉलर के मुकाबले रुपये की गति को देखें तो पिछले हफ्ते
रुपया डॉलर के मुकाबले फ्लैट कारोबार कर रहा था। 30 मई को रुपया 77.54 के स्तर पर बंद हुआ।
संस्थागत निवेशकों की बिकवाली
भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 27 मई को 1943.10 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2727.47 करोड़ रुपये की खरीदारी की। बीते सप्ताह एफआईआई ने भारतीय
इक्विटी मार्केट में 9688.62 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं डीआईआई ने 11257.63 करोड़ रुपये की खरीदारी की। मई महीने में एफआईआई ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 53790.99 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। जबकि
डीआईआई ने 47465.90 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.
बाजार में बुल्स की पकड़
इक्विटी मार्केट की बात करें तो बाजार में बुल्स की पकड़ मजबूत हुई है। लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी 16600 के पार चला गया। निफ्टी बैंक में भी 400 अंकों का उछाल देखने को मिला। मिडकैप में 2 प्रतिशत की तेजी दिख रही है। आईटी इंडेक्स में इंट्रा डे तेजी आई है। इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल जैसी कंपनियां 4 प्रतिशत बढ़ी हैं।