कोलकाता मेट्रो के बेड़े में शामिल होंगी चीन में बनी गाड़ियां, शुरू है ट्रायल

Published : Jan 24, 2020, 03:20 PM IST
कोलकाता मेट्रो के बेड़े में शामिल होंगी चीन में बनी गाड़ियां, शुरू है ट्रायल

सार

कोलकाता मेट्रो चीन में बनी गाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है इसके ट्रायल चल रहे हैं एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस कदम का उद्देश्य पुराने बेड़े को चरणबद्ध तरीके से हटाना है  

कोलकाता: कोलकाता मेट्रो चीन में बनी गाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है। इसके ट्रायल चल रहे हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस कदम का उद्देश्य पुराने बेड़े को चरणबद्ध तरीके से हटाना है।

अब तक कोलकाता मेट्रो में वे गाड़ियां चल रही हैं जिन्हें 1984 में खरीदा गया था। पिछले वर्ष भारत में निर्मित पांच गाड़ियों का भी संचालन शुरू किया गया था। ये गाड़ियां पेरम्बुर में इंटिग्रल कोच फैक्टरी में बनीं थी।

40 एयरकंडिशन गाड़ियां मंगवाई

कोलकाता मेट्रो के 27.2 किमी लंबे नौपाड़ा-कवि सुभाष मार्ग पर प्रतिदिन औसतन 22 से 24 गाड़ियां चलती हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘फेरे बढ़ाने के लिए कोलकाता मेट्रो ने विभिन्न निर्माताओं से 40 एयरकंडिशन गाड़ियां मंगवाई है।’’

मेट्रो की प्रवक्ता इंद्राणी बनर्जी ने कहा कि कोलकाता मेट्रो की योजना 2020 तक केवल एयर कंडिशंड कोचों का संचालन करने की है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

Silver ETF: चांदी खरीदने का सबसे स्मार्ट तरीका, बेचने में नहीं आएगी कोई समस्या!
8th Pay Commission Big Update: बंपर सैलरी हाइक, 20-35% तक की उम्मीद-जानें कब आएगा पैसा