यूके की नौकरी छोड़ कृषा शाह ने खोली खुद की कंपनी, जानिए क्‍या काम करती है टीना अंबानी की होने वाली बहू

जब से कृषा शाह (Krisha Shah) की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आई हैं, तब से लोगों में अनमोल अंबानी की होने वाली दुल्‍हन और अंबानी परिवार (Ambani Family)  की इस नई बहु के बारे में जानने की उत्‍सुकता बढ़ गई है।

 

बिजनेस डेस्‍क। टीना और अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) के मेहंदी समारोह (Mehandi Ceremony) की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। इस सेलीब्रेशन में रीमा जैन, श्वेता और जया बच्चन सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। जब से कृषा शाह (Krisha Shah) की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आई हैं, तब से लोगों में अनमोल अंबानी की होने वाली दुल्‍हन और अंबानी परिवार (Ambani Family)  की इस नई बहु के बारे में जानने की उत्‍सुकता बढ़ गई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर कृषा शाह कौन है और वो क्‍या करती हैं।

लंदन में करती थी नौकरी, फ‍िर खुद की खोली कंपनी

कृषा शाह ने यूके से अगर शाह की एजुकेशन की बात करें तो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में मास्टर डिग्री भी पूरी की है। उनके पास कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल इकोनॉमी में ग्रेजुएट डिग्री भी है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यूके में ही उन्‍होंने दुनिया की बड़ी आईटी कंपन‍ियों में से एक असेंचर में नौकरी की। उसके बाद जब वो भारत आई तो उन्‍होंने खुद की कंपनी खोली। जो एक सोशल नेटवर्किंग कंपनी है।

Latest Videos

क्‍या काम करती है कंपनी

इस कंपनी को शुरू करने में कृषा शाह ने काफी मेहनत की है। इस कंपनी का नाम है Dysco। यह एक ऐसी सोशल नेटवर्क कंपनी है, जो "क्रिएटिव कॉलैबोरेशन, इंटेनशनल नेटवर्किंग और कंयूनिटी बिल्डिंग" का काम करती है। इसमें आप किसी भी प्रोफेशनल को सर्च कर सकते हैं। यह सभी इंडस्‍ट्री और कारोबार के लोगों के लिए अपना काम दिखाने का प्‍लेटफॉर्म हैं। फ्रीलांसर, क्रिएटिव, उद्यमी, पेशेवर और शौकिया एक दूसरे को जोड़ने, सहयोग करने और खोजने के लिए डिस्को का उपयोग करते हैं।

सोशल वर्कर भी है कृषा अंबानी

कृषा शाह एक सोशल वर्कर भी हैं हैं। वह कोविड-19 महामारी के मनोवैज्ञानिक प्रभाव पर केंद्रित love not fear मेंटल हेल्‍थ अवेयरनेस कैंपेन चला रही हैं। जय अनमोल की मंगेतर कृषा शाह के बारे में बहुत कम जानकारी है। जय अनमोल की तरह उन्होंने भी अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखा हुआ है। कई लोगों को तो इस बात की जानकारी भी नहीं थी जय अनमोल और कृषा एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh