भारत की Leena nair संभालेंगी इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Chanel की कमान, जनवरी में जॉइन करेंगी कंपनी

Published : Dec 14, 2021, 08:37 PM ISTUpdated : Dec 15, 2021, 10:55 AM IST
भारत की Leena nair संभालेंगी इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Chanel की कमान, जनवरी में जॉइन करेंगी कंपनी

सार

लीना नायर (Leena Nair) यूनिलीवर की चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) हैं और कंपनी के लीडरशिप एक्जीक्यूटिव (ULE) की भी सदस्य हैं। वह जनवरी में फ्रेंच लग्जरी फर्म से जुड़ेंगी। लीना मूल रूप से महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं। उन्होंने कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की। 

नई दिल्ली। फ्रांसीसी लक्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने लीना नायर (Leena nair)को अपना नया ग्लोबल चीफ एक्जीक्यूटिव (global chief executive) नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के साथ ही यह कंपनी भी भारतीय प्रमुखों वाली कंपनियों में शामिल हो गई है। नायर यूनिलीवर की चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर हैं और कंपनी की लीडरशिप एक्जीक्यूटिव (ULE) की भी सदस्य हैं। वह जनवरी में फ्रेंच लग्जरी फर्म से जुड़ेंगी।

ग्रुप ने एक बयान में कहा कि फ्रांसीसी अरबपति और एलेन वर्थाइमर (Alain Wertheimer), जो अपने भाई जेरार्ड वर्थाइमर (Gerard Wertheimer) के साथ शनैल के मालिक हैं, ग्लोबल एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे। ग्लोबल कंज्यूमर गुड्स कंपनी में नायर का करियर 30 साल का है, हाल ही में उन्होंने HR चीफ और Unilever की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य के रूप में काम किया। इंटरनेशनल ब्रांड अपने ट्वीड सूट, क्विल्टेड हैंडबैग और No. 5 परफ्यूम के लिए जाने जाने वाले शनैल ने कहा कि नायर जनवरी में ग्रुप में शामिल होंगी। लीना यूनिलीवर में अपने पूरे करियर में हमेशा बड़े पदों पर रहीं। हालांकि, सीएचआरओ के रूप में उनकी भूमिका सबसे ज्यादा अहम रही। XLRI की गोल्ड मेडलिस्ट लीना नायर को ह्यूमन रिसोर्स के कई मामलों में श्रेय दिया जाता है। इसमें कैरियर बाय चॉइस (Career By choice) भी शामिल है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो काम छोड़ चुकी महिलाओं को फिर से इसमें शामिल होने का मौका देता है।   



यूनिलीवर की सबसे कम उम्र की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहीं लीना
52 वर्षीय नायर यूनिलीवर ने सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन किया और 1992 में यूनिलीवर इंडिया से जुड़ गई थीं। जून 2007 में नायर हिंदुस्तान यूनिलीवर की सबसे कम उम्र की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और 90 साल में पहली बार हिंदुस्तान यूनिलीवर एचआर हेड का पद पाने वाली पहली महिला बनीं। एक साल बाद उन्हें यूनिलीवर साउथ एशिया लीडरशिप टीम में पहली महिला नियुक्त किया गया। उनके पास भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों की जिम्मेदारी थी। 

महाराष्ट्र के कोल्हापुर से पढ़ाई
लीना मूल रूप से महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं। उन्होंने कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सांगली (महाराष्ट्र) में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई की। लीना ने कोलकाता, अंबत्तूर, तमिलनाडु और तलोजा, महाराष्ट्र में तीन अलग-अलग फैक्ट्रियों में उन्होंने काम किया। 

यह भी पढ़ें
LIC Dhan Rekha Savings Life Insurance Plan : महिलाओं से लेकर थर्ड जेंडर तक सभी को मिलेंगी यह सुविधाएं
Dogecoin से खरीद पाएंगे Tesla की गाड़ी, Elon Musk ने कुछ ऐसी दी जानकारी

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें