
नई दिल्लीः भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी LIC ने एक बेहतरीन पॉलिसी लॉन्च की है। यह पॉलिसी 14 जून को लॉन्च की गई है। इसमें आपको गारंटीड बेनिफिट्स मिलते हैं। कंपनी ने पॉलिसी का नाम धन संचय प्लान (Dhan Sanchay Plan) रखा है। नॉन लिंक्ड, गैर भागीदारी वाली, बचत के साथ जीवन बीमा योजना आदि इसकी अहम खूबियां हैं। यह सुरक्षा के साथ-साथ बचत की सुविधा की भी पेशकश करती है। यह मैच्योरिटी की तारीख से पेआउट पीरियड के दौरान गारंटेड इनकम बेनिफिट (GIB) उपलब्ध कराती है और GIB की आखिरी किस्त के साथ यह गारंटेड टर्मिनल बेनिफिट भी देती है।
लोन की भी है सुविधा
एलआईसी का धन संचय प्लान 5 साल से अधिकतम 15 साल तक के लिए है। यह प्लान आपको निश्चित इनकम बेनिफिट्स देगा। साथ ही इसके साथ इनकम बेनिफिट्स में बढ़ोतरी, सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट्स और सिंगल प्लान की सुविधा मिलेगी। एलआईसी धन संचय प्लान में लोन लेन की भी सुविधा मिलती है। साथ ही अतिरिक्त पैसे देकर आप राइडर्स भी हासिल कर सकते हैं। यह प्लान पॉलिसी के जारी रहने के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में परिवार को फाइनेंशियल सपोर्ट उपलब्ध कराता है। पॉलिसी होल्डर द्वारा चुने गए विकल्प के तहत, डेथ बेनिफिट (Death Benefit) एकमुश्त या 5 साल तक किश्त के रूप में दिया जाएगा। इस प्लान में लोन की सुविधा के जरिये लिक्विडिटी की जरूरत का भी ध्यान रखा गया है।
इस पॉलिसी में हैं ये 4 प्लान
एलआईसी धन संजय प्लान (Dhan Sanchay Plan) के तहत कुल चार तरह के प्लान पेश किए गए हैं। इसके ए और बी प्लान के तहत 3,30,000 रुपये का सम एश्योर्ड प्लान पेश किया जाएगा। साथ ही प्लान सी के तहत 2,50,000 रुपये का न्यूनतम सम एश्योर्ड कवर दिया जाएगा। वहीं प्लान डी में 22,00,000 रुपये का सम एश्योर्ड कवर मिलेगा। इन प्लान के लिए अधिकतम प्रीमियम की लिमिट तय नहीं की गई है। इस प्लान के लिए न्यूनतम आयु वर्ष 3 साल है। एलआईसी के धन संचय प्लान को एजेंट के जरिए ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे वेबसाइट www.licindia.in से ऑनलाइन मोड से भी खरीदने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही प्वाइंट ऑफ सेल परसन- लाइफ इंश्योरेंस (POSP-LI) या कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर्स से भी खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा- अब 1450 की जगह देने होंगे इतने रुपए, 16 जून से होगा लागू
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News