एलआईसी आईपीओ को मिला धमाकेदार रिस्पांस, कुछ मिनटों में 27 फीसदी सब्सक्राइब, पॉलिसीहोल्डर फुली सब्सक्राइब

ढाई घंटे के कारोबारी सत्र के दौरान एलीआईसी आईपीओ 25 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। वहीं दूसरी ओर पॉलिसी होल्डर के पोर्शन 100 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है।

बिजनेस डेस्क। एलआईसी आईपीओ को धमाकेदार रिस्पांस मिल रहा है। ढाई घंटे के कारोबारी सत्र के दौरान एलीआईसी आईपीओ 25 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। वहीं दूसरी ओर पॉलिसी होल्डर के पोर्शन 100 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। जानकारों की मानें तो आज के कारोबारी दिन में एलआईसी का कुल हिस्से में से 50 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब होने की उम्मीद है। आइए आपको भी बताते हैं कि सुबह 10 बजे से 12.25 बजे तक किस कैटेगिरी का कितना हिस्सा सब्सक्राइब हुआ है।

किसने कितना किया सब्सक्रिप्शन
भारतीय बाजारों के इतिहास में सबसे बड़ा एलआईसी आईपीओ को बोली लगाने के पहले दिन, 4 मई को दोपहर 12.25 बजे तक 30 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है। एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स की ओर से सबसे ज्यादा रिस्पांस देखने को मिला है क्योंकि उन्होंने अपने लिए आरक्षित हिस्से का 1.05 गुना सब्सक्राइब किया है। कर्मचारी आरक्षित हिस्से को 51 फीसदी, जबकि खुदरा निवेशकों के हिस्से को 33 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है। गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने हिस्से का 6 प्रतिशत हिस्सा लिया है, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों ने अब तक 3.95 करोड़ शेयरों के आवंटित कोटे के मुकाबले 4,110 शेयर खरीदे हैं।

Latest Videos

एक दिन मिलेगा अतिरिक्त
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के एक नोटिफिकेशन के अनुसार  आईपीओ, जो बुधवार को शुरू हुआ, 9 मई तक खुला रहेगा, जिसमें शनिवार को भी शामिल किया गया है। इसका मतलब है कि सब्सक्रिप्शन के लिए 4, 5, 6, 7 और 9 मई को ओपन रहेगा। 7 मई का शनिवार है। शनिवार को बाजार बंद रहता है, लेकिन नोटिफिकेशन के अनुसार निवेशकों को एक दिन फालतू दिया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेशक निवेश कर सकें।  भारत सरकार 221.4 मिलियन एलआईसी शेयर 902 रुपए और 949 रुपए के बीच बेच रही है।

जानकारों का यह कहना है
मुंबई में वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के मुख्य बाजार रणनीतिकार क्रांति बथिनी ने कहा कि शेयर बिक्री के लिए यह थोड़ा असामान्य है। हालांकि, एलआईसी आईपीओ को इसके विशाल आकार और खुदरा निवेशकों से भारी दिलचस्पी को देखते हुए यह अपवाद दिया गया है। यह सिस्टम पर कुछ अतिरिक्त दबाव डाल सकता है। हालांकि भारतीय पूंजी बाजार के बुनियादी ढांचे को शनिवार को भी बोली लगाने की सुविधा के लिए तैयार किया गया है।

रिटेल इंवेस्टर्स को करना होगा कितना निवेश
खुदरा निवेशकों को ऑफर में कुल शेयरों का 35 फीसदी आवंटित किया जाएगा, और आईपीओ मूल्य से 45 रुपए की छूट दी जाएगी। इस बीच, फ्लोट का लगभग 10 फीसदी एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए निर्धारित किया गया है, जिन्हें प्रत्येक शेयर पर 60 रुपए की छूट मिलेगी। न्यूनतम बोली लॉट का आकार 15 शेयर है, जिसका अर्थ है कि एक खुदरा निवेशक को हिस्सेदारी के लिए कम से कम 13,560 रुपए (177 डॉलर) खर्च करने होंगे। पॉलिसी धारकों को कम से कम 13,335 रुपए खर्च करने होंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'