जनवरी के तीसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है एलआईसी आईपीओ का प्रोसेस, मार्च से पहले होगी लिस्‍ट‍िंग

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि एलआईसी (LIC) के शीर्ष अधिकारियों ने बातचीत के दौरान वैश्विक निवेशकों को तारीख का संकेत दिया है। रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के अधिकारी कह रहे हैं कि वित्त वर्ष 22 के समाप्त होने से पहले लिस्टिंग पूरी हो जाएगी।

बिजनेस डेस्‍क। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) जनवरी के तीसरे सप्ताह तक भारतीय सेबी के साथ अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि एलआईसी (LIC) के शीर्ष अधिकारियों ने बातचीत के दौरान वैश्विक निवेशकों को तारीख का संकेत दिया है। रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के अधिकारी कह रहे हैं कि वित्त वर्ष 22 के समाप्त होने से पहले लिस्टिंग पूरी हो जाएगी। जीवन बीमाकर्ता का आईपीओ भारत में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की सबसे बड़ी इक्विटी ऑफर करने जा रहा है। आपको बता दें कि एलआईसी का आईपीओ देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। जोकि रिलायंस और टीसीएस जैसी कंपन‍ियों के मार्केट कैप को टक्‍कर देगा।

इन प्रोडक्‍ट देगी ध्‍यान
एलआईसी के अधिकारियों ने निवेशकों को यह भी बताया कि कंपनी उत्पाद मिश्रण में विविधता लाने, मौजूदा गैर-भाग लेने वालों की बिक्री बढ़ाने और नए गैर-भाग लेने वाले उत्पादों को लॉन्च करने की अपनी योजना के तहत पेंशन, एन्‍युटी, स्वास्थ्य बीमा और यूलिप जैसे गैर-भाग लेने वाले उत्पादों पर अपना ध्यान बढ़ा रही है।

Latest Videos

बैंकएश्योरेंस पर फोकस
अधिकारी ने कहा कि अन्य फोकस क्षेत्र बैंकएश्योरेंस है। एलआईसी बैंकएश्योरेंस चैनल में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है और इसके लिए और भागीदारों के साथ गठजोड़ कर रही है। इसमें कहा गया है कि सरकारी बीमा कंपनी बैंकएश्योरेंस भागीदारों के लिए उत्पादकता में सुधार के लिए डिजिटल अपनाने पर भी जोर दे रही है।

क्रॉस सेलिंग और बिक्री
एलआईसी बिचौलियों की उत्पादकता बढ़ाने और अपने औसत टिकट आकार का विस्तार करने के लिए व्यक्तियों को क्रॉस-सेलिंग और बिक्री बढ़ाना चाहता है। बीमा कंपनी बदलती जनसांख्यिकी के साथ तालमेल बिठाने के लिए अधिक मिलेनियल एजेंटों को नियुक्त करने पर भी विचार कर रही है। भारत की लगभग 67 प्रतिशत जनसंख्या 15-64 वर्ष आयु वर्ग में है और औसत आयु नौ वर्ष है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए