एलआईसी फ‍िर से दे रहा है अपनी बंद पॉलिसी को रिवाइव करने का मौका, जानिए पूरी ड‍िटेल

पर्सनल लैप्‍स पॉलिसी (Personal Lapsed Policy) के लिए 7 फरवरी से 25 मार्च 2022 तक एक स्‍पेशल रिवाइवल कैपेंन (Special Revival Campaign) शुरू किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2022 6:18 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। कोविड 19 के चुनौतीपूर्ण समय में निरंतर रिस्‍क कवर देने के लिए, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार बंद पड़ी पॉलिसी को एक बार फ‍िर से रिवाइव करने का मौका दे रहा है। पर्सनल लैप्‍स पॉलिसी (Personal Lapsed Policy) के लिए 7 फरवरी से 25 मार्च 2022 तक एक स्‍पेशल रिवाइवल कैपेंन (Special Revival Campaign) शुरू किया गया है।  मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के आधार पर, टर्म इंश्योरेंस और हाई रिस्‍क स्‍कीम के अलावा लेट फीस में रियायतें दी जा रही हैं। चिकित्सा आवश्यकताओं पर कोई रियायत नहीं है। बीमाकर्ता ने एक बयान में कहा कि योग्य स्वास्थ्य और छोटी बीमा योजनाएं भी विलंब शुल्क में रियायत के लिए योग्य हैं।

किन लोगों को मिलेगी सुविधा
इस स्‍पेशल रिवाइवल कैंपेन के तहत, विशिष्ट पात्र योजनाओं की पॉलिसियों को कुछ नियमों और शर्तों के अधीन पहले अवैतनिक प्रीमियम की तारीख से पांच साल के भीतर पुनर्जीवित किया जा सकता है। हाई रिस्‍क स्‍कीम्‍स जैसे टर्म इंश्योरेंस और मल्टीपल रिस्क पॉलिसी आदि रियायत की पात्र नहीं हैं। ऐसी पॉलिसीज जो प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्‍स्‍ड स्थिति में हैं और पॉलिसी अवधि में पूरी नहीं की गई, इस कैंपेन में रिवाइवल होने के लिए पात्र हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 7 Feb 2022: सोना और चांदी के फ्रेश प्राइस जारी, जानिए 14 शहरों के दाम

बेनिफ‍िट के लिए हैं
एलआईसी ने कहा कि यह कैपेन उन पॉलिसी होल्‍डर्स के बेनिफ‍िट के लिए शुरू किया गया है जिनकी पॉलिसी समाप्त हो गई है क्योंकि वे अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण समय पर प्रीमियम का भुगतान करने में सक्षम नहीं थे। जबकि वर्तमान कोविड -19 महामारी परिदृश्य ने मृत्यु सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया है, यह कैंपेन एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए अपनी पॉलिसीज को फ‍िर से जिंदा करने, जीवन कवर को बहाल करने और अपने परिवारों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक अच्छा अवसर है।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price, 7 Feb, 2022: श‍िबा इनु में 27 फीसदी का उछाल, बिटकॉइन 42000 डॉलर के पार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर