LIC का शेयर 700 से नीचे फिसला, निवेशकों को अभी और हो सकता है नुकसान

Published : Jun 13, 2022, 03:41 PM IST
LIC का शेयर 700 से नीचे फिसला, निवेशकों को अभी और हो सकता है नुकसान

सार

शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच एलआईसी के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई है। LIC के शेयरों में पहले ही इसके इश्यू प्राइस से 25% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। 

नई दिल्लीः शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच एलआईसी के शेयर में भी रिकॉर्ड गिरावट आई है। इसकी वजह यह है कि एंकर इनवेस्टर्स के लिए 30 दिन का लॉक-इन पीरियड सोमवार को खत्म हो रहा है। LIC के शेयरों में पहले ही इसके इश्यू प्राइस से 25% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। सोमवार को LIC के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 677.45 रुपये के स्तर पर आ गए हैं। एलआईसी के शेयरों का इश्यू प्राइस 949 रुपये था। 

एक दिन पहले खरीदे थे शेयर्स
एंकर इनवेस्टर्स ने LIC का आईपीओ ओपन होने से एक दिन पहले ही बीमा कंपनी के करीब 5.93 करोड़ शेयर खरीदे थे। एंकर इनवेस्टर्स सोमवार, 13 जून 2022 से एलआईसी के शेयर ओपन मार्केट में बेच सकते हैं। पिछले 9 सेशंस में LIC के शेयरों में गिरावट आई है। बीमा कंपनी के शेयर 837 रुपये से गिरकर शुक्रवार, 10 जून 2022 को 709.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। एनालिस्ट्स का मानना है कि एलआईसी के शेयरों में और करेक्शन हो सकता है। मार्केट्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद पहले दिन बनाया गया लो-लेवल, बीमा कंपनी के शेयरों के लिए सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है।

एक महीने में शेयरों में आयी गिरावट
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों में पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। 7 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में LIC के शेयर 762.70 रुपये के स्तर पर थे। 13 जून 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 677.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, पिछले एक महीने में एलआईसी के शेयरों में 22.56 फीसदी की गिरावट आई है। 17 मई 2022 को बीएसई में LIC के शेयर 875.45 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 13 जून 2022 को 677.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi: किसानों को घर बैठे मिलेगी पीएम किसान की 11वीं किश्त, डाकिया हाथ में देकर जाएगा रुपया

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर