एटीएम से बिना कार्ड के निकाल सकेंगे रुपए- नए डिजिटल UPI कार्ड से साइबर फ्रॉड का भी डर खत्म, जानें खासियत

ओमनीकार्ड की एक नई सुविधा के जरिये आपका पेमेंट मोड और कैश विड्रॉल ऑप्शन काफी आसान हो गया है। अब आपको अपने साथ डेबिट या क्रेडिट कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस एटीएम गए, क्यूआर कोड स्कैन किया और एटीएम से रुपए निकल जाएंगे। इससे साइबर फ्रॉड पर भी लगाम लगेगा।

नई दिल्लीः आरबीआई (RBI) की एक गाइडलाइन के तहत बैंकों को अब यूपीआई (UPI) के जरिये पैसे निकालने की सुविधा शुरू करनी होगी। इसी के मद्देनजर पेमेंट कंपनी ओमनीकार्ड (OmniCard) ने 12 जून को एक नई सुविधा शुरू की है। इसके जरिये आप किसी भी एटीएम में कैश विड्रॉल कर सकेंगे। इसमें कोई भी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड अब आपको एटीएम में ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ओमनीकार्ड की यह सुविधा प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट वाली होगी। जानकारी दें कि ओमनीकार्ड अब आरबीआई की लाइसेंसी पीपीआई कंपनी हो गई है। 

बिना कार्ड के निकाल सकेंगे रुपए
ओमनीकार्ड की इस सर्विस से रुपे पावर्ड कार्ड से देश के किसी भी एटीएम से रुपए निकाले जा सकेंगे। आसान भाषा में कहें कि ओमनीकार्ड के यूजर किसी भी बैंक के एटीएम से डिजिटल वॉलेट के जरिये पैसे निकाल सकेंगे। यानी आपके मोबाइल फोन में ई-वॉलेट हो और आप ओमनीकार्ड के ग्राहक हैं, तो एटीएम से बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं। हाल ही में रिजर्व बैंक ने नॉन बैंक कंपनियों को भी डिजिटल वॉलेट से कैश निकालने की सुविधा दी है। पहले यह सुविधा बैंकों तक की ही सीमित थी। अब इसमें नॉन बैंकिंग से जुड़ी कंपनियां भी शामिल हो रही हैं। 

Latest Videos

ई-वॉलेट से कैश निकालने के फायदे

परिवार के लिए बना सकेंगे अलग-अलग कार्ड
ओमनीकार्ड के यूजर एक साथ कई कार्ड बना सकते हैं। अपने परिवार के लोगों को भी आप यह कार्ड दे सकेंगे। इसके जरिये कहां पेमेंट हुआ और कितना पेमेंट हुआ है, यह भी देख सकेंगे। अक्सर लोग घर से निकलते वक्त डेबिट कर्ड या क्रेडिट कार्ड ले जाना भूल जाते हैं। ऐसे में ई-वॉलेट आपके हर पेमेंट को आसान बना देगा। मोबाइल फोन में डिजिटल कार्ड बना कर उससे पेमेंट कर सकेंगे। यह डिजिटल कार्ड रुपे कार्ड और यूपीआई से लिंक होगा। यूपीआई से पेमेंट यूजर को साइबर फ्रॉड से बचाएगा। बता दें कि हाल ही में देश के कुछ बैंकों ने यूपीआई के जरिये एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा शुरू की है। हालांकि अभी यह रुपे कार्ड पर ही सुविधा मिल रही है। बाद में वीजा और मास्टरकार्ड पर यूपीआई कैश विड्रॉल की सर्विस शुरू की जाएगी।

ट्रांजेक्शन पर मिलेगा रिवार्ड
ओमनीकार्ड का एक मोबाइल ऐप भी है। इस ऐप को अपने फोन पर डाउनलोड करना होता है। इसके जरिये एक साथ कई सुविधाएं मिलती हैं। आप इस डिजिटल ऐप या कार्ड के जरिये स्कैन कर, टैप कर, ऑनलाइन पे कर और स्वाइप कर पेमेंट कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक यूजर के उसके पेमेंट के मुताबिक सभी ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड दिया जाएगा। ओमनीकार्ड को प्रीपेड कार्ड नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से लाइसेंस मिला हुआ है। 

यह भी पढ़ें- HDFC ने PAN Card के लिए किया अलर्ट! कहा- कोई लिंक आए तो ना करें क्लिक, खाली हो जाएगा अकाउंट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC