पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकों को अब घर बैठे किश्त मिलेगा। पीएम किसान योजना के तहत डाकिया आपके घर जाकर पैसे निकालने में मदद करेगा। डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिए यह सुविधा दे रहा है।
नई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है। किसान सम्मान निधि का रुपया लेने के लिए अब किसानों को बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मुताबिक, अब किसान घर बैठे पीएम किसान योजना की किश्त पा सकेंगे। इस राशि को लेने के लिए आमतौर पर किसानों को अपने गांव से शहर आना पड़ता है। डाक विभाग ने इसके लिए नई योजना तैयार की है। जिसके तहत डाकिया किसानों के गांव-गांव और घर-घर जाकर किसान सम्मान निधि का पैसा मुहैया कराएंगे। जागरुकता फैलाने के मकसद से डाक विभाग 13 जून तक एक विशेष अभियान भी चलाएगा।
घर-घर जाएंगे पोस्टमैन
इस अभियान के तहत पोस्टमैन घर-घर जाएंगे और हैंड होल्ड मशीन पर अंगूठा लगवाकर किसानों को पीएम सम्मान निधि की राशि सौंपेंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मुताबिक अब किसान घर बैठे पीएम किसान योजना की किश्त पा सकते हैं। इसके लिए इन्हें बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ लेते हैं और अभी तक इस राशि को निकाल नहीं पाए हैं, तो डाकिया की मदद से पैसे पा सकेंगे।
बंक अकाउंट आधार से होना चाहिए लिंक
पीएम किसान योजना के तहत डाकिया आपके घर आकर पैसे निकालने में मदद करेगा। डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिए किसान घर बैठे पैसे निकाल सकेंगे। अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है, तभी पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए किसानों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के अकाउंट्स में 11वीं किश्त के 2000 रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 मई को 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर की थी। हालाकि कुछ किसानों के अकाउंट में अभी तक पैसे नहीं पहुंचे हैं। जिस पर सरकार का कहना है कि कई कारणों से इनकी किश्त रुकी हुई है। जिसमें सुधार किया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहते किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं। यह पैसे किसानों के 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं।
रजिस्टर्ड किसान इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत
अगर आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का रुपया नहीं या है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। कई लोगों का नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है। पिछली बार पैसा आया लेकिन इस बार नहीं आया, तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।
मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) स्कीम के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किश्तों में दी जाती है। यह धनराशि सीधे बेनीफिशियरीज के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। अगर आपके खाते में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है तो सबसे पहले अपना स्टेटस और बैंक खाता चेक करें।
यह भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरीः पीएम किसान योजना के लिए eKYC कराने की समय सीमा बढ़ी, इस तारीख तक कर सकेंगे अपडेट