आज से महंगी हुई रसोई गैस, जानें क्या होगी कीमत

सार

रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। 1 सितंबर से एलपीजी सिलेंडरों की कीमत फिर से बढ़ी है।

नई दिल्ली। आज से रसोई गैस फिर महंगी हो गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। बता दें कि पिछले दो महीनों से रसोई गैस की कीमतों में गिरावट हो रही थी। अब कीमतें बढ़ाई गई हैं।

जानें कहां बढ़ी कितनी कीमत
महानगरों में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर करीब 16 रुपए महंगा हुआ है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 590 रुपए, कोलकाता में 616.50 रुपए, मुंबई में 562 रुपए और चेन्नई में 606.50 रुपए हो गई है। वहीं, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1054.50 रुपए, कोलकाता में 1114.50 रुपए, मुंबई में 1008.50 रुपए और चेन्नई में 1174.50 रुपए में मिलेगा।

Latest Videos

पिछले महीने कितनी थी कीमत
अगस्त महीने में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 574.50 रुपए, कोलकाता में 601 रुपए, मुंबई में 546.50 रुपए और चेन्नई में 590.50 रुपए थी। वहीं, 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत अगस्त महीने में दिल्ली में 1004 रुपए, कोलकाता में 1063.50 रुपए, मुंबई में 958 रुपए और चेन्नई में 1123 रुपए थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'May god shower blessings upon India and...' तारीफ करते नहीं थक रहे म्यांमार के लोग । Abhishek Khare
'कानूनी लड़ाई जारी रहेगी' Rajya Sabha में Waqf Bill पारित होने के बाद क्या बोले विपक्षी सांसद