रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा- अब 1450 की जगह देने होंगे इतने रुपए, 16 जून से होगा लागू

नया रसोई गैस कनेक्शन लेना महंगा हो गया है। अब आपको 750 रुपए एक्सट्रा देने होंगे। दो सिलेंडर वाला कनेक्शन लेने पर आपको 1500 रुपया एक्सट्रा लगेगा। रेग्युलेटर के लिए भी ज्यादा रुपए देने होंगे। 

नई दिल्लीः अगर आप नया रसोई गैस कनेक्‍शन (LPG Gas Connection) लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है। पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नए कनेक्शन की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। पहले एक स‍िलेंडर का कनेक्‍शन लेने के ल‍िए 1450 रुपये देने होते थे। लेक‍िन अब इसके ल‍िए 750 रुपये ज्‍यादा यानी 2200 रुपये देने होंगे। दरअसल, पेट्रोल‍ियम कंपन‍ियों की तरफ से 14.2 किलोग्राम वजन वाले गैस सिलेंडर के कनेक्‍शन पर प्रत‍ि स‍िलेंडर 750 रुपये का इजाफा क‍िया है। यद‍ि आप दो स‍िलेंडर वाला कनेक्‍शन लेते हैं तो आपको 1500 रुपये का अत‍िर‍िक्‍त भुगतान करना होगा। यानी आपको इसके ल‍िए 4400 रुपये स‍िक्‍यो‍र‍िटी के रूप में देने होंगे। पहले इसके ल‍िए 2900 रुपये देने होते थे। कंपन‍ियों की तरफ से क‍िया गया यह बदलाव 16 जून यानी कल से प्रभावी होगा।

पहले इतना था रेट
ग्राहकों को नए कनेक्शन में लगने वाल रेग्युलेटर के लिए अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये खर्च करने होंगे। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए 800 रुपये की जगह 1150 रुपये देने होंगे। इस बार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को भी झटका लगने वाला है। यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया यानी दूसरा सिलेंडर लिया तो उन्हें बढ़ी हुआ सिक्योरिटी अमाउंट देना होगा। हालांकि, पहली बार कनेक्शन लेने वाले को पहले वाला ही सिक्योरिटी अमाउंट देना होगा।

Latest Videos

किस मद में क‍ितने रुपये
नान सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत - 1065 रुपये
स‍िलेंडर के ल‍िए सिक्योरिटी राशि - 2200 रुपये
रेग्युलेटर के लिए सिक्योरिटी - 250 रुपये
पासबुक के लिए - 25 रुपये
पाइप के लिए - 150 रुपये

अब इतना देना होगी कनेक्शन के लिए फीस
पेट्रोलियम कंपनियां 14.2 किलोग्राम वजन वाला नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1065 रुपये में दे रही हैं। सिक्योरिटी अमाउंट 2,200 सौ रुपये हो गया है। इसके अलावा रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये अलग देने होंगे। इस हिसाब से पहली बार गैस सिलेंडर कनेक्शन और पहले सिलेंडर के लिए 3,690 रुपये देने होंगे। चूल्हे के लिए अलग खर्च करना होगा।

यह भी पढ़ें- Train की AC बोगियों में दिया जाने लगा है बेडरोल- 1296 ट्रेनों में शुरू हुई सुविधा, 1 क्लिक में जानें डिटेल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara