आधार कार्ड के नंबर से भी हो जाएगा पेमेंट- जानें कैसे कर सकते हैं ट्रांजेक्शन, बेहद आसान है तरीका

आधार कार्ड नंबर से भी फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। भीम ऐप के माध्यम से ऐसा होता है। कोरोना काल के दौरान इसे लोगों की सहूलियत के लिए लाया गया था। ताकि ऐसे लोग जो ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाते हैं, वे इससे सुविधा ले सकें।

Moin Azad | Published : Jul 7, 2022 8:52 AM IST

बिजनेस डेस्कः कोरोना काल में भारत डिजिटली काफी रिच हो गया है। इस दौरान डिजिटल ट्रांजेक्‍शन को काफी बढ़ावा मिला। स्कूल-कॉलेज से लेकर किराने की दुकान तक लगभग हर जगह सबकुछ डिजिटल हो गया है। लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें ऑनलाइन पेमेंट की कोई जानकारी नहीं है। ना ही फोन से पेमेंट और यूपीआई की ही जानकारी उन्हें है। इस समस्या से रुपए ट्रांसफर करना काफी जद्दोजहद भरा हो गया है। अब ऐसे में UIDAI ने बेहतर हल निकाला है। 

बेहद आसान है रुपए भेजना
इस समस्‍या को हल करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक पहल की है। भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) का उपयोग कर आधार नंबर के जरिये रुपए ट्रांसफर किए जा सकते हैं। यह उन लोगों को सहुलियत देता है, जिन्हें ना तो स्‍मार्टफोन की जानकारी है और ना ही जिन्‍हें यूपीआई की समझ है। भीम एक यूपीआई-आधारित पेमेंट सिस्‍टम है, जो आपके फोन नंबर या नाम जैसी सिंगल आईडेंट‍िटी का यूज कर रीयल-टाइम फंड ट्रांसफर की परमीशन देता है। यूआईडीएआई के अनुसार भीम में बेनिफीश‍ियरी के पते पर आधार संख्या का उपयोग करके पैसे भेजने का ऑप्‍शन दिखाया जाता है। आइए आपको भी बताते हैं क‍ि आप आधार नंबर का प्रयोग कर रुपया ट्रांसफर कर सकते हैं।

आधार नंबर के जरिये भेजे रुपया
भीम यूजर को लाभार्थी की 12 अंकों का यूआईडी आधार नंबर देना होगा। आधार संख्या का उपयोग करके मनी ट्रांसफर करने के लिए वेरिफ‍िकेशन बटन दबाना होगा। यूआईडीएआई द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, सिस्टम आधार लिंकेज को ऑथेंटि‍केट करेगा और लाभार्थी के पते को पॉप्युलेट करेगा। जिसके बाद यूजर मनी ट्रांसफर कर पाएगा।

बैंक के अकाउंट में जाएगा रुपया
यूआईडीएआई के अनुसार, डीबीटी/आधार आधारित क्रेडिट प्राप्त करने के लिए यूआईडीएआई द्वारा चुने गए रिसिवर के बैंक खाते में पैसा भेजा जाएगा। आधार पे पीओएस का उपयोग करके भुगतान स्वीकार करने वाले खुदरा विक्रेताओं को डिजिटल भुगतान करने के लिए आधार संख्या और फिंगरप्रिंट का भी उपयोग किया जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति के एक से अधिक बैंक में खाते हैं और सभी खाते आधार से जुड़े हुए हैं, तो इस उदाहरण में सभी खातों का उपयोग डिजिटल भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।

यूआईडीएआई के अनुसार आधार आधारित भुगतान करते समय आपको उस बैंक का नाम चुनने का ऑप्‍शन दिया जाएगा जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं। इस प्रकार आपके पास हर बार भुगतान करने पर बैंक को तय करने का ऑप्‍शन होता है। इसके अतिरिक्त जब आप आधार पे से भुगतान करते हैं, तो रुपया तुरंत काट लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Railway ने यात्रियों को किया सतर्क, कहा- 'बिना टिकट ना करें यात्रा, रेलवे ने 103 करोड़ रुपए वसूला है फाइन'

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh : मां की पीड़ा लेकर आए आप सांसद, मदद की अपील #Shorts #sanjaysingh
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा