म्यूचुअल फंड में निवेश से बना सकते हैं 2 करोड़ रुपए- बस 15 साल करना होगा इन्वेस्ट, जानें तरीका

Published : Jul 29, 2022, 10:16 AM IST
म्यूचुअल फंड में निवेश से बना सकते हैं 2 करोड़ रुपए- बस 15 साल करना होगा इन्वेस्ट, जानें तरीका

सार

आपको भविष्य की चिंता है, तो म्यूचुअल पंड में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने के लिए भी कई लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कहां निवेश करें। अगर आपको आने वाले 15 सालों में बढ़िया रिटर्न चाहिए तो हम कुछ ऑप्शन बता रहे हैं। 

बिजनेस डेस्कः अच्छी कमाई के लिए म्यूचुअल फंडों में निवेश करना भी एक बढ़िया ऑप्शन है। लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि लोग समझ नहीं पाते कि किन म्यूचुअल फंडों में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होगा। इसे लेकर लोग अक्सर उलझन में रहते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश करते हुए अपने वित्तीय लक्ष्य, यानी कितना पैसा जुटाना चाहते हैं, के साथ ही रिस्क फ्रोफाइल का भी ध्यान रखन होता है। रिस्क प्रोफाइल का मतलब जोखिम उठाने की क्षमता से है। अगर कोई 15 साल में 2 करोड़ रुपए जुटाना चाहता है, तो उसे म्यूचुअल फंड का चुनाव करने के साथ ही रिस्क प्रोफाइल का ठीक से ध्यान रखना होगा।

थोड़ा-थोड़ा निवेश बेहतर 
लंबी अवधि में बड़ी रकम हासिल करने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंडों में थोड़ा-थोड़ा निवेश करना सबसे अच्छा तरीका माना गया है। इसमें रिस्क फैक्टर कम होता है। अगर कोई ज्यादा जोखिम नहीं ले सकता है, तो उसे लार्जकैप म्यूचुअल फंडों में ही निवेश करना चाहिए। वहीं, मल्टीकैप म्यूचुअल फंड स्कीम में उन लोगों को निवेश करने की सलाह दी जाती है, जो कुछ रिस्क ले सकते हैं। 

क्या कहते हैं एडवाइजर
आम तौर पर म्यूचुअल फंड एडवाइजर नए निवेशकों को लार्जकैप या मल्टीकैप म्यूचुअल फंडों में ही निवेश करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इनमें जोखिम कम होता है। नए निवेशकों को वे मिडकैप या स्मॉल कैप स्कीम में निवेश की सलाह नहीं देते हैं। इनमें रिस्क ज्यादा होता है।

क्विटी म्यूचुअल फंडों में बेहतर रिटर्न कैसे
इक्विटी म्यूचुअल फंडों में बेहतर रिटर्न तब मिलता है, जब लंबी अवधि में थोड़ा-थोड़ा निवेश किया जाए। दूसरे एसेट क्लास की तुलना में इनमें ज्यादा रिटर्न मिलता है। लेकिन इसके लिए लगातार निवेश करने की जरूरत होती है, भले ही बाजार की स्थिति कैसी भी क्यों न हो।

15 साल में कैसे हासिल कर सकते हैं 2 करोड़
अगर म्यूचुअल फंड में रिटर्न 12 फीसदी माना जाए तो 15 साल में 2 करोड़ रुपए जुटाने के लिए हर महीने करीब 39,650 रुपए का निवेश किया जाना चाहिए। अगर इतनी रकम नहीं हो, तो कम रकम से भी निवेश शुरू कर देना चाहिए। बाद में आमदनी बढ़ने पर निवेश की रकम बढ़ानी चाहिए। ऐसा करने पर 15 साल में 2 करोड़ रुपए जुटाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- अगर खो गया है आपका डेबिट कार्ड तो ना करें देरी- नहीं तो होगा भारी नुकसान, जानें डिटेल

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें