ऑल टाइम हाई पर पहुंचा मार्च का जीएसटी कलेक्शन, 1.42 लाख करोड़ रुपए की हुई कमाई

फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के आखिरी कारोबारी महीने में जीएसटी से सरकार की कमाई 1.42 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

Saurabh Sharma | Published : Apr 1, 2022 11:58 AM IST

बिजनेस डेस्क। मार्च 2022 के महीने में जीएसटी कलेक्शन ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के आखिरी कारोबारी महीने में जीएसटी से सरकार की कमाई 1.42 लाख करोड़ रुपए हो गई है। जब से जीएसटी व्यवस्था लागू हुई है तब से अब तक किसी महीने में हुए कलेक्शन में सबसे ज्यादा है। मार्च में जीएसटी कलेक्शन जनवरी 2022 के महीने में कलेक्ट किया गया 1,40,986 करोड़ के पहले के रिकॉर्ड को तोड़कर अब तक का सबसे बड़ा लेवल है।

 

 

किस तरह से हुआ कलेक्शन
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मार्च का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 15 फीसदी अधिक है और मार्च 2020 में जीएसटी राजस्व से 46 फीसदी ज्यादा है। फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1,33,026 करोड़ रुपए का देखने को मिला था। कुल संग्रह में से, सीजीएसटी 25,830 करोड़ है, एसजीएसटी 32,378 करोड़ है, आईजीएसटी 74,470 करोड़ रुपए है (माल के आयात पर एकत्रित 39,131 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 9,417 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्र किए गए 981 करोड़ रुपए सहित) है।

यह भी पढ़ेंः- ITR Filing : विदेशी पेंशन अकाउंट की भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को होगी जानकारी, जारी हुआ नया आईटीआर फॉर्म

राज्यों को मिलेगा इतना
सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से 29,816 करोड़ रुपए सीजीएसटी और 25,032 करोड़ रुपए एसजीएसटी को तय किया है। इसके अलावा, केंद्र ने इस महीने में केंद्र और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच 50:50 के अनुपात में तदर्थ आधार पर आईजीएसटी के 20,000 करोड़ का निपटान किया है।

यह भी पढ़ेंः- एसबीआई ने 45 करोड़ कस्टमर्स के लिए जारी किया अलर्ट, साढ़े तीन घंटे बंद रहेंगी यह सभी सर्विसेज

इसलिए बढ़ रहा है कलेक्शन
आधिकारिक बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 22 की अंतिम तिमाही के लिए औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह 1.38 लाख करोड़ रुपए रहा है। सरकार ने कहा, आर्थिक सुधार के साथ, चोरी-रोधी गतिविधियों, विशेष रूप से नकली बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई जीएसटी को बढ़ाने में योगदान दे रही है। राजस्व में सुधार उल्टे शुल्क संरचना को ठीक करने के लिए परिषद द्वारा किए गए विभिन्न दर युक्तिकरण उपायों के कारण भी हुआ है।

Read more Articles on
Share this article
click me!