मार्क जकरबर्ग ने कहा - अपडेट से नहीं बदलेगी WhatsApp की प्राइवेसी, बिजनेस अकाउंट का डेटा होगा शेयर

इंस्टेंट सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप  (WhatsApp) की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चल रहे विवाद के बीच फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इसका बचाव किया है। जकरबर्ग ने कहा है कि पॉलिसी अपडेट से प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं है।

बिजनेस डेस्क। इंस्टेंट सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप  (WhatsApp) की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चल रहे विवाद के बीच फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इसका बचाव किया है। जकरबर्ग ने कहा है कि पॉलिसी अपडेट से प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं है। मार्क जकरबर्क की फेसबुक वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी है। बता दें कि वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा के बाद इसका काफी विरोध हो रहा है। इस पॉलिसी के तहत वॉटसऐप यूजर्स के डेटा पर कंपनी का अधिकार हो जाएगा और उसकी पहुंच यूजर्स के बैंक अकाउंट और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन तक हो जाएगी। यह पॉलिसी 8 फरवरी से लागू किए जाने की बात कही गई थी। यही वजह है कि बड़़ी संख्या में लोग दूसरे मैसेजिंग ऐप्स सिग्नल (Signal) और टेलीग्राम (Telegram) को अपना रहे हैं।

क्या कहा मार्क जकरबर्ग ने
मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि वॉट्सऐप की पॉलिसी अपडेट से दोस्तों या फैमिली के मैसेज की प्राइवेसी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप पर सभी मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड (End to End Encrypted) होंगे। जकरबर्ग के मुताबिक, सिर्फ वॉट्सऐप के बिजनेस अकाउंट का डेटा शेयर होगा।

Latest Videos

15 मई तक पॉलिसी टाली गई
मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई तक के लिए टाल दिया गया है। इस पॉलिसी का मकसद वॉट्सऐप के बिजनेस अकाउंट रखने वाले कमर्शियल यूजर्स का डेटा पेरेंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करना है। बता दें कि भारत सरकार ने वॉट्सऐप के सीईओ विल कैथकार्ट (Will Cathcart) को पत्र लिख कर इस पॉलिसी को वापस लेने के लिए कहा है। 

पॉलिसी अपडेट के लिए बढ़ा समय
फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद पॉलिसी में हुए अपडेट को समझने के लिए इसे लागू करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। जकरबर्ग ने कहा है कि वॉट्सऐप पर पहले की तरह ही सभी मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे और इन्हें कोई दूसरा व्यक्ति देख या सुन नहीं सकेगा। डेटा की शेयरिंग सिर्फ बिजनेस अकाउंट की होगी, जिसके लिए पहले मंजूरी ली जाएगी। 

बिजनेस अकाउंट पर भेजे जाते हैं करोड़ों मैसेज
वॉट्सऐप का बिजनेस अकाउंट काफी पॉपुलर हो चुका है। काफी लोग अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। जकरबर्ग के मुताबिक, वॉट्सऐप के बिजनेस अकाउंट पर रोज 17.5 करोड़ लोग मैसेज भेजते हैं। जकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी बिजनेस अकाउंट पर मैसेजिंग को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए नए फीचर लाने जा रही है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina