एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा

Published : Apr 06, 2022, 12:24 PM IST
एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा

सार

एमजीएल ने बुधवार को सीएनजी के रिटेल प्राइस में 7 रुपए प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी के रिटेल प्राइस में 5 रुपए प्रति एससीएम से 41 रुपए प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की घोषणा की, जो आज से प्रभावी हो गई है।

बिजनेस डेस्क। सिटी गैस यूटिलिटी महानगर गैस लिमिटेड ने बुधवार को सीएनजी के रिटेल प्राइस में 7 रुपए प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी के रिटेल प्राइस में 5 रुपए प्रति एससीएम से 41 रुपए प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की घोषणा की, जो आज से प्रभावी हो गई है। इस बीच, पिछले हफ्ते ही, सिटी गैस यूटिलिटी महानगर गैस ने गुरुवार को सीएनजी के रिटेल प्राइस में 6 रुपए प्रति किलोग्राम और पाइप गैस के दाम में 3.50 रुपए प्रति एससीएम की कमी की घोषणा की थी। यहां तक कि केंद्र ने कीमत को दोगुना से अधिक कर दिया।

पहले की गई थी कटौती
एमजीएल ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस पर वैट को 1 अप्रैल से 13.5 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत करने के परिणामस्वरूप, एमजीएल ने अंतिम उपभोक्ताओं को पूरा लाभ देने का फैसला किया है। जिसके बाद सीएनजी की रिटेल प्राइस में 6 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम और घरेलू पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) में 3.50 रुपए से 36 रुपए एससीएम तक मुंबई और उसके आसपास प्रभावी शुक्रवार से कटौती की गई है।

यह भी पढ़ेंः- आईएमएफ ने की पीएमजीकेएवाई योजना की तारीफ, कहा- महामारी के दौरान भारत में  गरीगी को रोका

इंटरनेशनल मार्केट में हुआ इजाफा
तेल मंत्रालय की पेट्रोलियम योजना और तेल मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, सरकारी स्वामित्व वाली ओएनजीसी और ऑयल इंडिया के विनियमित क्षेत्रों से गैस की कीमत अब 2.90 अमेरिकी डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़कर 6.10 अमेरिकी डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- इस शहर में बिक रहा है सबसे मंहगा पेट्रोल और डीजल, 122.63 रुपए हुए फ्यूल के दाम

फ्यूल की कीमत में इजाफा
यह बुधवार को ईंधन की कीमतों में 80 पैसे की एक और बढ़ोतरी के मद्देनजर आता है, दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 105.41 रुपए प्रति लीटर और 96.67 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। जबकि मुंबई में, ईंधन की कीमतों में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई, पेट्रोल की कीमत 84 पैसे बढ़कर 120.51 रुपए और डीजल की कीमत प्रति लीटर 84 पैसे बढ़कर 104.77 रुपए हो गई। 22 मार्च को दर संशोधन में साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल की समाप्ति के बाद से कीमतों में यह 14 वीं वृद्धि है। इसके अतिरिक्त, इस वृद्धि के साथ, कुल वृद्धि अब 10 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर