Microsoft 'कैंडी क्रश' के निर्माता एक्टिविज़न ब्लिजार्ड को खरीदेगा, 68.7 बिलियन डॉलर में हुई डील

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने वीडियो-गेम की दिग्गज कंपनी एक्टिविज़न ब्लिजार्ड को 68.7 बिलियन डॉलर में खरीदेगा. 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2022 4:19 PM IST / Updated: Jan 18 2022, 10:42 PM IST

वॉशिंगटन : माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने वीडियो-गेम की दिग्गज कंपनी एक्टिविज़न ब्लिजार्ड को 68.7 बिलियन डॉलर नकद खरीदने की सहमत हो गया है। यह इस क्षेत्र का सबसे बड़ी डील बताई जा रही है। बता दें कि एक्टिविज़न ब्लिजार्ड ने कॉल ऑफ़ ड्यूटी और कैंडी क्रश जैसे हिट वीडियो गेम को बनाया है।

Microsoft के लिए सबसे बड़ी डील
Microsoft अपने 46 साल के इतिहास में सबसे बड़ा अधिग्रहण करन जा रहा है। इसी डील को माइक्रोसाफ्ट के भविष्य को लेकर बड़ा दांव माना जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने एक बयान में कहा कि आज के समय में गेमिंग सभी प्लेटफार्मों पर मनोरंजन में सबसे गतिशील और रोमांचक केटेगरी में आता है और मेटावर्स प्लेटफॉर्म के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। 

Latest Videos

एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड पर कैलिफ़ोर्निया राज्य ने दायर किया था मुकदमा
एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड पर कैलिफ़ोर्निया राज्य के द्वारा मुकदमा दायर किया था. कैलिफ़ोर्निया राज्य ने आरोप लगाया था कि एक्टिविज़न में महिलाओं का उत्पीड़न और भेदभाव हो रहा है. हालांकि कंपनी ने इसे बेबुनियाद बताया था। लेकिन कंपनी के शेयर 27 प्रतिशत गिर गए थे। इस समय प्रीमार्केट ट्रेडिंग में गेम मेकर के शेयर करीब 40 फीसदी चढ़े हैं। वहीं इस डील के एलान के बाद माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट आई है। 

अगर रेगुलेटर्स (regulators) और एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड शेयरधारकों ने इस सौदे को हरी झंडी दिखाई, तो Microsoft के वित्तीय वर्ष 2023 में कुछ समय के लिए बायआउट बंद होने की उम्मीद है। दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने पहले ही सौदे को मंजूरी दे दी है। इस डील से माइक्रोसॉफ्ट ने मेटावर्स में प्रभुत्व के लिए उभरती लड़ाई में झंडा गाडा है। अगली पीढ़ी का इंटरनेट जो पारंपरिक ऑनलाइन दुनिया को वर्चुअल और संवर्धित वास्तविकता (augmented reality) से मिलाता है।

टेक-टू इंटरएक्टिव ने जिंगा को 12.7 अरब डॉलर में खरीदा
पिछले हफ्ते Grand Theft Auto और रेड डेड रिडेम्पशन बनाने वाली कंपनी टेक-टू इंटरएक्टिव ने फार्मविले और वर्ड्स विद फ्रेंड्स की निर्माता कंपनी जिंगा को 12.7 अरब डॉलर (लगभग 94.030 करोड़ रुपये) में खरीदने का करार किया था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों