Microsoft 'कैंडी क्रश' के निर्माता एक्टिविज़न ब्लिजार्ड को खरीदेगा, 68.7 बिलियन डॉलर में हुई डील

Published : Jan 18, 2022, 09:50 PM ISTUpdated : Jan 18, 2022, 10:42 PM IST
Microsoft 'कैंडी क्रश' के निर्माता एक्टिविज़न ब्लिजार्ड को खरीदेगा, 68.7 बिलियन डॉलर में हुई डील

सार

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने वीडियो-गेम की दिग्गज कंपनी एक्टिविज़न ब्लिजार्ड को 68.7 बिलियन डॉलर में खरीदेगा.   

वॉशिंगटन : माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने वीडियो-गेम की दिग्गज कंपनी एक्टिविज़न ब्लिजार्ड को 68.7 बिलियन डॉलर नकद खरीदने की सहमत हो गया है। यह इस क्षेत्र का सबसे बड़ी डील बताई जा रही है। बता दें कि एक्टिविज़न ब्लिजार्ड ने कॉल ऑफ़ ड्यूटी और कैंडी क्रश जैसे हिट वीडियो गेम को बनाया है।

Microsoft के लिए सबसे बड़ी डील
Microsoft अपने 46 साल के इतिहास में सबसे बड़ा अधिग्रहण करन जा रहा है। इसी डील को माइक्रोसाफ्ट के भविष्य को लेकर बड़ा दांव माना जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने एक बयान में कहा कि आज के समय में गेमिंग सभी प्लेटफार्मों पर मनोरंजन में सबसे गतिशील और रोमांचक केटेगरी में आता है और मेटावर्स प्लेटफॉर्म के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। 

एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड पर कैलिफ़ोर्निया राज्य ने दायर किया था मुकदमा
एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड पर कैलिफ़ोर्निया राज्य के द्वारा मुकदमा दायर किया था. कैलिफ़ोर्निया राज्य ने आरोप लगाया था कि एक्टिविज़न में महिलाओं का उत्पीड़न और भेदभाव हो रहा है. हालांकि कंपनी ने इसे बेबुनियाद बताया था। लेकिन कंपनी के शेयर 27 प्रतिशत गिर गए थे। इस समय प्रीमार्केट ट्रेडिंग में गेम मेकर के शेयर करीब 40 फीसदी चढ़े हैं। वहीं इस डील के एलान के बाद माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट आई है। 

अगर रेगुलेटर्स (regulators) और एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड शेयरधारकों ने इस सौदे को हरी झंडी दिखाई, तो Microsoft के वित्तीय वर्ष 2023 में कुछ समय के लिए बायआउट बंद होने की उम्मीद है। दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने पहले ही सौदे को मंजूरी दे दी है। इस डील से माइक्रोसॉफ्ट ने मेटावर्स में प्रभुत्व के लिए उभरती लड़ाई में झंडा गाडा है। अगली पीढ़ी का इंटरनेट जो पारंपरिक ऑनलाइन दुनिया को वर्चुअल और संवर्धित वास्तविकता (augmented reality) से मिलाता है।

टेक-टू इंटरएक्टिव ने जिंगा को 12.7 अरब डॉलर में खरीदा
पिछले हफ्ते Grand Theft Auto और रेड डेड रिडेम्पशन बनाने वाली कंपनी टेक-टू इंटरएक्टिव ने फार्मविले और वर्ड्स विद फ्रेंड्स की निर्माता कंपनी जिंगा को 12.7 अरब डॉलर (लगभग 94.030 करोड़ रुपये) में खरीदने का करार किया था। 
 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें