27 सालों की शानदार सेवा के बाद बंद होगी Internet Explorer की सेवाएं, 15 जून को Microsoft देगा विदाई

माइक्रोसॉफ्ट 15 जून को इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद कर देगा। 27 सालों तक इंटरनेट एक्सप्लोरर ने लोगों को देश-दुनिया से जोड़े रखा। यूजर बेस गिरने के कारण माइक्रोसॉफ्ट को यह फैसला लेना पड़ा। 

नई दिल्लीः माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर की सेवाएं बंद कर रहा है। वेब ब्राउजर (Web Browser) को पहली बार 1995 में रिलीज किया गया था। पहले इसे खरीदना पड़ता था। बाद के वर्जन फ्री डाउनलोड और इन-सर्विस पैक के रूप में एवलेबल कर दिए गए थे। मूल उपकरण निर्माता (Original Equipment Manufacturer) विंडोज 95 और विंडोज बाद के सर्विस रिलीज वर्जन में शामिल थे। ब्राउजर का 2003 में लगभग 95 फीसदी उपयोग होने लगा था। यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियेंस के सात इंटरनेट ब्राउजर की बेहतरीन फैसिलिटी मिलने लगी थी। लेकिन अन्य कंपीटीटर से नए ब्राउजरों के जारी होने के बाद के वर्षों में इंटरनेट एक्स्प्लोरर का यूजर बेस गिर गया। इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए नए फीचर डेवलपमेंट को 2016 में नए ब्राउजर माइक्रोसॉफ्ट एज के आने के बाद बंद कर दिया गया था। यह पहली बार था जब माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को धीरे-धीरे बंद करने की योजना बनाई थी।

15 जून को होगा बंद
Microsoft 365 ने 17 अगस्त 2021 को इंटरनेट एक्स्प्लोरर के लिए सपोर्ट बंद कर दिया। वहीं माइक्रोसॉफ्ट टीम्स ने IE के लिए 30 नवंबर 2020 को सपोर्ट देना बंद कर दिया। रिपोर्टों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer) को 15 जून 2022 को बंद करेगा। इंटरनेट एक्सप्लोरर की सेवाएं 27 सालों तक चली। इंटरनेट एक्स्प्लोरर के बंद होने के बारे में जानकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। यूजर्स इंटरनेट एक्स्प्लोरर को मिस करने की बातें कर रहे हैं। 

Latest Videos

माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट्स में होगा बदलाव
जानकारी दें कि Microsoft ने अपने कुछ प्रोडक्ट्स को न्यू डिजाइन करने का फैसला किया है। अब Windows 11, माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) को जल्द ही नए फीचर मिलने वाले हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी बिल्ड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कई अपडेट की घोषणा की है। अपडेट विंडोज 11 (Update Windows 11), माइक्रोसॉफ्ट एज और टीम्स में लाए जाएगे और यूजर्स को कुछ नई सुविधाओं की सौगात मिल सकती है। कंपनी अपने Microsoft Products में क्या नए बदलाव करने जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी