मिनिमम पेंशन में 9 गुना हो सकता है इजाफा, फरवरी में लिया जा सकता है फैसला

Published : Jan 05, 2022, 03:35 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 03:50 PM IST
मिनिमम पेंशन में 9 गुना हो सकता है इजाफा, फरवरी में लिया जा सकता है फैसला

सार

फरवरी के महीने में मिनिमम पेंशन (Minimum Pension) को बढ़ाने का ऐलान हो सकता है। श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) की फरवरी में एक मीटिंग होगी।

बिजनेस डेस्‍क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के सदस्‍यों के लिए एक अच्‍छी खबर आ रही है। फरवरी के महीने में मिनिमम पेंशन (Minimum Pension) को बढ़ाने का ऐलान हो सकता है। श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) की फरवरी में एक मीटिंग होगी। जिसमें मिनिमम पेंशन को बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। जानकारों की मानें तो इसे एक हजार से 9 हजार रुपए किया जा सकता है। इसका मतलब है कि इसे 9 गुना बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो देश के 60 लाख से ज्‍यादा ईपीएफ पेंशनर्स को फायदा होगा।

पिछले साल हुई थी सिफारिश
मिनिमम पेंशन को बढ़ाने के लिए काफी समय से बात चल रही है। पिछले साल मार्च के महीने में इसे बढ़ाने के लिए सिफारिश भी की गई थी। मार्च के महीने में संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने न्यूनतम पेंशन में तीन हजार रुपए का इजाफा करने की सिफारिश की थी। जबकि पेंशनर्स लंबे समय से 9000 रुपए करने की मांग कर रहे हैं। ईपीएफओ के तहत पीएफ पाने वाले सभी कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 (Employees’ Pension Scheme-EPS) के अंतर्गत आते हैं।

58 साल के बाद मिलती है एक हजार की पेंशन
ऑगर्नाइज्‍ड सेक्‍टर के सब्सक्राइबर्स को 58 साल के बाद एक हजार रुपए की मिनिमम पेंशन दीर जाती है। जोकि काफी है, जिसे बढ़ाने के लिए पेंशनर्स काफी समय से मांग कर रहे हैं। यह पेंशन पाने का वही हकदार होता है, जिसने कम से कम 10 वर्ष तक नौकरी की हो। इस स्कीम में विधवा पेंशन और बच्चों की पेंशन की सुविधा भी है। आपको बता दें क‍ि मौजूदा समय में 60 लाख से ज्‍यादा ईपीएफ पेंशनर्स हैं।

यह भी पढ़ें

दो साल में एक लाख रुपए बन गए करीब 34 लाख, 19 रुपए का शेयर 649 रुपए पर पहुंचा

SBI General Insurance बताएगा Health Insurance से कैसे हो सकती है Tax Saving

जान‍िए क्‍या होता है क्‍लेम सेटलमेंट रेश्‍यो, कैसे मिलता है इंश्‍योरेंस होल्‍डर को इसका फायदा

राहुल गांधी ने निकाला फ्यूल प्राइस का जिन्‍न, पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का किया आह्वान

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर