मिनिमम पेंशन में 9 गुना हो सकता है इजाफा, फरवरी में लिया जा सकता है फैसला

फरवरी के महीने में मिनिमम पेंशन (Minimum Pension) को बढ़ाने का ऐलान हो सकता है। श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) की फरवरी में एक मीटिंग होगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2022 10:05 AM IST / Updated: Jan 05 2022, 03:50 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) के सदस्‍यों के लिए एक अच्‍छी खबर आ रही है। फरवरी के महीने में मिनिमम पेंशन (Minimum Pension) को बढ़ाने का ऐलान हो सकता है। श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) की फरवरी में एक मीटिंग होगी। जिसमें मिनिमम पेंशन को बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। जानकारों की मानें तो इसे एक हजार से 9 हजार रुपए किया जा सकता है। इसका मतलब है कि इसे 9 गुना बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो देश के 60 लाख से ज्‍यादा ईपीएफ पेंशनर्स को फायदा होगा।

पिछले साल हुई थी सिफारिश
मिनिमम पेंशन को बढ़ाने के लिए काफी समय से बात चल रही है। पिछले साल मार्च के महीने में इसे बढ़ाने के लिए सिफारिश भी की गई थी। मार्च के महीने में संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने न्यूनतम पेंशन में तीन हजार रुपए का इजाफा करने की सिफारिश की थी। जबकि पेंशनर्स लंबे समय से 9000 रुपए करने की मांग कर रहे हैं। ईपीएफओ के तहत पीएफ पाने वाले सभी कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 (Employees’ Pension Scheme-EPS) के अंतर्गत आते हैं।

Latest Videos

58 साल के बाद मिलती है एक हजार की पेंशन
ऑगर्नाइज्‍ड सेक्‍टर के सब्सक्राइबर्स को 58 साल के बाद एक हजार रुपए की मिनिमम पेंशन दीर जाती है। जोकि काफी है, जिसे बढ़ाने के लिए पेंशनर्स काफी समय से मांग कर रहे हैं। यह पेंशन पाने का वही हकदार होता है, जिसने कम से कम 10 वर्ष तक नौकरी की हो। इस स्कीम में विधवा पेंशन और बच्चों की पेंशन की सुविधा भी है। आपको बता दें क‍ि मौजूदा समय में 60 लाख से ज्‍यादा ईपीएफ पेंशनर्स हैं।

यह भी पढ़ें

दो साल में एक लाख रुपए बन गए करीब 34 लाख, 19 रुपए का शेयर 649 रुपए पर पहुंचा

SBI General Insurance बताएगा Health Insurance से कैसे हो सकती है Tax Saving

जान‍िए क्‍या होता है क्‍लेम सेटलमेंट रेश्‍यो, कैसे मिलता है इंश्‍योरेंस होल्‍डर को इसका फायदा

राहुल गांधी ने निकाला फ्यूल प्राइस का जिन्‍न, पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने का किया आह्वान

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों