सार

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) की ओर से जारी जानकारी के अनुसार महामारी ने बीमा जागरूकता और अपनाने में उल्लेखनीय वृद्धि की है। हालांकि, भारत में अभी भी स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) के प्रवेश की व्यापक गुंजाइश है। यह कोई ऑप्‍शन नहीं बल्‍कि जरुरत बन गई है।

बिजनेस डेस्‍क। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) ने टैक्स बचाने (Tax Saving) के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस (Health Insurance) खरीदने की आवश्यकता के बारे में भारतीयों में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कैंपेन शुरू करने की घोषणा की है। अभियान  #BahaneChhodoTaxBachao स्वास्थ्य बीमा चुनने के अन्य लाभों को भी बताएगा। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की ओर से जारी जानकारी के अनुसार महामारी ने बीमा जागरूकता और अपनाने में उल्लेखनीय वृद्धि की है। हालांकि, भारत में अभी भी स्वास्थ्य बीमा के प्रवेश की व्यापक गुंजाइश है। यह कोई ऑप्‍शन नहीं बल्‍कि जरुरत बन गई है। क्योंकि यह न केवल मेडिकल इमरजेंसी के दौरान वित्तीय मदद करता है, साथ ही धारा 80डी के तहत टैक्‍स सेविंग का दोहरा लाभ भी देता है।

अलग-अलग शहरों में होगा कैपेंन
जानकारी के अनुसार वोक्स पॉप प्रारूप में, एंकर रुद्राक्ष सिंह उर्फ रूडी मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में यात्रा करेंगे और और लोगों से स्वास्थ्य बीमा नहीं खरीदने/चुनने के बहाने बताने को कहेंगे। यह यूनिक तरीका होगा। जिसमें लोगों से पूछा जाएगा कि आप हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍यों नहीं खरीदना चाहते हैं। फ‍िर लोग अपने-अपने बहाने सामने रखेंगे।

लोगों में फैलाएगा जागरुकता
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की हेड-ब्रांड और कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस शेफाली खालसा ने कहा कि एसबीआई जनरल में, हम इस तथ्य से अवगत हैं कि स्वास्थ्य बीमा के लिए जागरूकता स्तर में वृद्धि हुई है, लेकिन आबादी का एक बड़ा हिस्सा अभी भी है। जिनका बीमा नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त, जागरूकता की कमी है कि स्वास्थ्य बीमा भारत के आयकर कानूनों की धारा 80 डी के तहत कर बचाने में भी मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लोगों को स्वास्थ्य बीमा खरीदने में देरी करने या खरीदने में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए एक विनोदी स्वर है।

यह भी पढ़ें

फ‍िर से रुलाने लगे प्‍याज और टमाटर के दाम, आलू की कीमत में भारी गिरावट

क्‍या मुकेश अंबानी के तीनों बच्‍चों में बंट जाएगा रिटेल, टेलीकॉम और ग्रीन एनर्जी बिजनेस, क्‍या है प्‍लानिंग

होंडा ने दिसंबर 2021 में 2.23 लाख स्‍कूटर और बाइक बेंची, पांच साल में की 2.5 करोड़ टू-व्‍हीलर की सेल