PM Kusum Yojna: किसानों को ठगने वाली वेबसाइटों को सरकार ने किया ब्लॉक, कहा- सब यहां मौजूद, बहकावे में ना आएं

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत किसी फर्जी वेबसाइट या किसी मैसेज के जरिये पीएम कुसुम योजना के रजिस्टर्ड पोर्टल का दावा करनेवालों से बचने के बारे में कहा गया है। कहा गया है कि कई ऐसे फर्जी वेबसाइटों को बंद किया गया है। आप किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें। 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 12:05 PM IST / Updated: May 27 2022, 05:55 PM IST

नई दिल्लीः पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojna) के शुरू होने के बाद से ही कई सारी फर्जी वेबसाइट इस योजना के लिए रजिस्टर्ड पोर्टल होने का दावा कर रही है। इससे कई बार आम लोग फंस जा रहे हैं। लोगों को अच्छा खासा नुकसान हो रहा है। आम लोगों को किसी प्रकार का नुकसान न हो, इसके लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of new and Renewable Energy) ने परामर्श जारी किया है। एमएनआरई (MNRE) ने एडवाइजरी में कहा है कि योजना लांच होने के बाद से ही इस तरह के मामले सामने आने लगे थे. ऐसी सूचना प्राप्त होने के साथ ही कई फर्जी पोर्टलों को ब्लॉक कर दिया गया है। शरारती तत्वों पर कार्रवाई भी की गई है। 

जारी की गई थी सार्वजनिक नोटिस
पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप स्थापित करने और कृषि पंपों के सोलराइजेशन के लिए सब्सिडी दी जाती है। लेकिन इसकी फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को फंसाया जा रहा है। ऐसी वेबसाइटें योजना में रुचि लेने वाले लोगों से धन की वसूली कर रही हैं। सूचनाएं एकत्र कर रही हैं। जनसाधारण को होने वाले नुकसान को टालने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पहले भी सार्वजनिक नोटिस जारी करके जनसाधारण को सलाह दी थी कि वे किसी तरह की पंजीकरण फीस जमा नहीं करें या ऐसी वेबसाइटों से किसी तरह की व्यक्तिगत सूचना साझा न करें। 

Latest Videos

संदिग्ध लिंक पर ना करें क्लिक
इन वेबसाइटों के अलावा व्हाट्सएप और अन्य साधनों के द्वारा संभावित लाभार्थियों को बहकाया जा रहा है। इसलिए मंत्रालय यह परामर्श देता है कि पीएम-कुसुम योजना में रुचि रखने वाले लोग किसी तरह की व्यक्तिगत जानकारी देने या धन जमा करने से पहले वेबसाइट की प्रामाणिकता की जांच करें। मंत्रालय ने यह सुझाव भी दिया है कि व्हाट्सएप/एसएमएस के माध्यम से पीएम-कुसुम योजना के लिए रजिस्टर्ड पोर्टल का दावा करने वाले किसी भी अपुष्ट के संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। 

क्या है पीएम कुसुम योजना
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना लागू कर रहा है, जिसके अंतर्गत अपना सोलर पम्प स्थापित करने और कृषि पम्पों के सौरकरण के लिए सब्सिडी दी जाती है। किसान दो मेगावाट तक ग्रिड से जुड़े सौर विद्युत संयंत्र भी स्थापित कर सकते हैं। यह योजना राज्य सरकारों के निर्धारित विभागों द्वारा लागू की जा रही है और ऐसे निर्धारित विभागों का ब्यौरा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की वेबसाइट www.mnre.gov.in. पर उपलब्ध है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर