मोबाइल कांग्रेस: नहीं पहुंचे मुकेश अंबानी, बेटा आकाश-बेटी ईशा भी नहीं दिखीं

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल जैसे शीर्ष उद्योगपति दूरसंचार क्षेत्र के बड़े आयोजन इंडिया मोबाइल कांग्रेस में इस बार नदारद रहे। दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और रिलायंस जियो इंफोकॉम निदेशक मंडल के सदस्य महेंद्र नहाटा उद्घाटन सत्र में मौजूद थे। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2019 3:19 AM IST

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल जैसे शीर्ष उद्योगपति दूरसंचार क्षेत्र के बड़े आयोजन इंडिया मोबाइल कांग्रेस में इस बार नदारद रहे। दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल और रिलायंस जियो इंफोकॉम निदेशक मंडल के सदस्य महेंद्र नहाटा उद्घाटन सत्र में मौजूद थे। हालांकि, दो दिग्ग्ज उद्योगपति अंबानी और मित्तल इस साल कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इससे पहले ऐसे पिछले दोनों कार्यक्रमों में ये प्रमुख उद्योगपति शामिल हुए थे।

अंबानी परिवार रहा कार्यक्रम से नदारद
आकाश और इशा अंबानी (मुकेश अंबानी के बच्चे) को ‘लीडर्स आफ नेक्स्ट जेनरेशन (अगली पीढ़ी के उद्योगपति) विषय पर परिचर्चा में भाग लेना था, लेकिन वे भी कार्यक्रम में नहीं आये। इसके अलावा कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला, मित्तल के बेटे कविन भारती मित्तल और विप्रो चेयरमैन रिशद प्रेमजी भी कार्यक्रम से नदारद रहे।

Latest Videos

कार्यक्रम 16 अक्टूबर तक चलेगा
भारतीय दूरसंचार उद्योग का यह प्रमुख सालाना कार्यक्रम होता है। तीन दिन चलने वाला यह कार्यक्रम 16 अक्टूबर तक चलेगा। दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने कहा कि कार्यक्रम के लिये 25,000 पंजीकरण हुए हैं और इसमें एक लाख लोगों के आने की संभावना है। सचिव के अनुसार 500 कंपनियां, 250 स्टार्टअप और 110 विदेशी खरीदरों के इस कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान