10 ग्राम सोने की कीमत पहुंची 39 हजार रुपये, 46 हजार 510 रुपये में मिलेगी 1 किलो चांदी

Published : Oct 14, 2019, 08:54 PM IST
10 ग्राम सोने की कीमत पहुंची 39 हजार रुपये, 46 हजार 510 रुपये में मिलेगी 1 किलो चांदी

सार

रुपये में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 145 रुपये की बढ़त के साथ 38,885 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी।

नई दिल्ली. रुपये में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 145 रुपये की बढ़त के साथ 38,885 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 38,740 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

इसी तरह चांदी भी 240 रुपये के लाभ के साथ 46,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। शनिवार को चांदी 46,270 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये में कमजोरी के रुख की वजह दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव 145 रुपये बढ़कर 38,885 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आभूषण की दुकानों पर ग्राहकी बढ़ने से संकेत मिलता है कि अब त्योहारी मांग जोर पकड़ रही है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,490 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं चांदी 17.57 डॉलर प्रति औंस पर थी।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

Recommended Stories

सालभर पैसों की टेंशन खत्म! 2026 के लिए 12 आसान स्टेप्स में करें बजट प्लानिंग
ICICI Prudential AMC Share ने NSE पर कैसे मारा धमाका? 5 अहम बातें जो आपको जाननी चाहिए