अब इस नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री मुफ्त अनाज योजना, सरकार ने इतने समय के लिए लिमिट भी बढ़ाई

मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री मुफ्त अनाज योजना का नाम बदलने का फैसला लिया है। अब से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम का नाम होगा। पिछली कैबिनेट में मुफ्त अन्न योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था।

Ashutosh Pathak | Published : Jan 11, 2023 12:01 PM IST / Updated: Jan 11 2023, 06:10 PM IST

बिजनेस डेस्क। कम रकम के लिए डिजिटल मोड में ट्रांजेक्शन को लेकर मोदी सरकार ने 26 सौ करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मोदी कैबिनेट ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने तीन मल्टी लेवल यानी बहुस्तरीय को-ऑपरेटिव सोसाइटी के गठन का भी फैसला लिया है। 

मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री मुफ्त अनाज योजना का नाम बदलने का फैसला लिया है। अब से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम का नाम होगा। पिछली कैबिनेट में मुफ्त अन्न योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था। वहीं, कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि मोदी सरकार ने मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट 2022 के तहत एक नेशनल लेवल की मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट सोसाइटी की स्थापना को मंजूरी दे दी है। 

Latest Videos

मुफ्त अन्न योजना 31 दिसंबर को खत्म हो गई थी

यह सहकारी समितियों के समावेशी विकास मॉडल से सहकार के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री मुफ्त अन्न योजना की अवधि 31 दिसंबर को खत्म हो गई थी। कोरोना महामारी के दौरान गरीबों को मुफ्त अनाज वितरण की शुरुआत अप्रैल 2020 में की गई थी। इसे ही एक साल के लिए पिछले कैबिनेट मीटिंग में बढ़ा दिया गया था। 

यह भी पढ़ें-

Money Saving Tips:पैसे बचाने की ये ट्रिक्स आपको पक्का नहीं पता होंगी.. फॉलो किए तो रंक नहीं राजा होंगे 

Business Success Mantra: आप भी चाहते हैं कारोबार में कामयाबी तो गांठ बांध लीजिए रतन टाटा के टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ