मोदी सरकार का बड़ा फैसला, नया सिम ले, या पोर्ट कराएं अब करना होगा ये काम, खर्च आएगा मात्र एक रुपए

केंद्र सरकार ने मोबाइल सिम संबंधी नियमों में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने ए सेल्फ KYC की स्वीकृति  दे दी है, ये अब एप आधारित होगी। इस e-KYC के लिए केवल मात्र 1 रुपये चार्ज अप्लाई होगा।  प्री-पेड से पोस्ट-पेड और पोस्ट-पेड से प्री-पेड में सिम बदलने के लिए नए KYC की जरुरत नहीं होगी।
 

टेक डेस्क ।  केंद्र सरकार ने टेलीफन, पोस्ट पेड या प्रीपेड  मोबाइल सिम से जुड़े हुए नियमों में बदलाव किया है। अब कोई भी नया मोबाइल नंबर लेने के लिए KYC पूरी तरह डिजीटल होगा यानी KYC के लिए फॉर्म या पहचान वाले दस्तावेज नहीं देने होंगे। पोस्टपेड सिम को प्रीपेड कराने या सिम पोर्ट कराने के लिए भी अब कोई फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। ना हा कोई कागजी दस्तावेज देने होंगे।
सिम संबंधी नियमों में बड़ा बदलाव
केंद्र सरकार ने मोबाइल सिम संबंधी नियमों में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने ए सेल्फ KYC की स्वीकृति  दे दी है, ये अब एप आधारित होगी। इस e-KYC के लिए केवल मात्र 1 रुपये चार्ज अप्लाई होगा।  प्री-पेड से पोस्ट-पेड और पोस्ट-पेड से प्री-पेड में सिम बदलने के लिए नए KYC की जरुरत नहीं होगी। बता दें कि बीते दिनों  पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी  दी गई थी।

नहीं करना होगा कोई डॉक्युमेंट्स जमा
सिम लेने वाले  ग्राहकों को अब KYC के लिए किसी भी तरह का कोई डॉक्यूमेंट या फॉर्म नहीं जमा करना होगा। वहीं  पोस्टपेड सिम को प्रीपेड में या प्रीपेड को पोल्टपेड में सिम कन्वर्ट कराने के लिए अब किसी भी तरह का कोई फॉर्म नहीं भरना होगा। इसके लिए भी डिजिटल KYC ही पर्याप्त होगी । 

Latest Videos

डिजीटल होगी पूरी प्रोसेस
 नया मोबाइल नंबर या टेलीफोन कनेक्शन लेने के लिए की जाने वाली पहचान भी पूरी तरह से डिजीटल होगी। अगर कोई ग्राहक अपने प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में या पोस्टपेड को प्रीपेड में चेंज कराता है तो उसे हर बार KYC प्रोसेस पूरी करनी होती थी, इस नियम कोअब बदल दिया गया है। इसका खर्चा भी मात्र एक रुपए लिया जायेगा। अब सिर्फ 1 बार ही KYC करानी होगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक