सस्ता गोल्ड खरीदने का मोदी सरकार दे रही मौका, 9 सितंबर से यहां पर होगी बिक्री

Published : Sep 07, 2019, 04:25 PM IST
सस्ता गोल्ड खरीदने का मोदी सरकार दे रही मौका, 9 सितंबर से यहां पर होगी बिक्री

सार

हमेशा लोग गोल्ड में इन्वेस्ट करना सेफ मानते है, लेकिन लगातार आसमान छूते सोने के भाव ने आम आदमी को इस दौड़ से बाहर कर दिया है। मोदी सरकार एक खास योजना के तहत बॉन्ड के जरिए आपको सस्ता सोना उपलब्ध कराएगी।

नई दिल्ली. हमेशा लोग गोल्ड में इन्वेस्ट करना सेफ मानते है, लेकिन लगातार आसमान छूते सोने के भाव ने आम आदमी को इस दौड़ से बाहर कर दिया है। लेकिन मोदी सरकार एक खास योजना के तहत बॉन्ड के जरिए आपको सस्ता सोना उपलब्ध कराएगी।

मार्केट रेट से इतने कम में मिलेगा गोल्ड
9 सितंबर से हो रही यह योजना 13 सितंबर 2019 तक चलेगी। साल 2015 में मोदी सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना शुरू की थी। इस गोल्‍ड बॉन्ड की कीमत बाजार से कम होती है। इस बार गोल्‍ड बॉन्ड की कीमत 3,890 रुपये प्रति ग्राम रखी गई है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के गोल्‍ड की कीमत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तय करती है। बाजार में गोल्‍ड की कीमत 3,927 रुपये प्रति ग्राम है। गोल्‍ड बॉन्ड की कीमत 37 रुपये प्रति ग्राम कम है। वहीं ग्राहक को डिजिटल मोड में पेमेंट करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। जिससे सोने पर प्रति ग्राम 87 रुपये की छूट मिलेगी।

स्कीम के तहत गोल्ड खरीदने की शर्तें!
इस स्‍कीम के तहत बॉन्‍ड खरीदने की कुछ शर्तें हैं। जिसमें कोई भी व्यक्ति एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 500 ग्राम के गोल्‍ड बॉन्ड ही खरीद सकता है। बॉन्ड में न्यूनतम निवेश एक ग्राम है। बात करें फायदे की तो इस स्कीम के तहत टैक्‍स पर छूट मिलती है, और स्‍कीम के जरिए बैंक से लोन भी लिया जा सकता है। 

यहां पर होती है बिक्री
गोल्ड बॉन्ड की बिक्री बैंकों, पोस्ट ऑफिस, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से होती है। सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम के जरिए गोल्‍ड की फिजिकल डिमांड को कम करने का प्रयास कर रही है।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग