GST Revenue: जीएसटी से सरकार को हुई छप्पर फाड़ कमाई, जुलाई में आए लाखों करोड़ रुपए

Published : Aug 01, 2022, 03:31 PM IST
GST Revenue: जीएसटी से सरकार को हुई छप्पर फाड़ कमाई, जुलाई में आए लाखों करोड़ रुपए

सार

केंद्र सरकार को जुलाई महीने में जीएसटी से रिकॉर्ड कमाई हुई है। जीएसटी के जरिये सरकार को 1,48,995 रुपए की कमाई हुई है। लगातार पांचवे महीने में कमाई का यह स्तर बरकरार है। 

बिजनेस डेस्कः केंद्र सरकार को जुलाई महीने में जीएसटी से बंपर कमाई हुई है। मोदी सरकार को GST के जरिये 1,48,995 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई हुई है। यह कमाई दूसरी सबसे बड़ी कमाई है। यह लगातार पांचवां महीना है, जब सरकार को जीएसटी से 1.40 लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई है। 

एक साल पहले इतनी हुई थी कमाई
जुलाई 2021 में सरकार को जीएसटी से 1,16,393 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। पिछले साल की तुलना में इस बार सरकार को 28 प्रतिशत से ज्यादा का रेवेन्यू मिला है। इससे पहले जून 2022 में जीएसटी के जरिए 1,44,616 करोड़ रपए, मई में 1,40,88 करोड़ रुपए, अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ रुपए, मार्च में 1.42 लाख करोड़ रुपये रिकॉर्ड कमाई हुई थी। 

ठोस निर्णय से हुआ फायदा
जुलाई 2022 के कुल आंकड़े में से सीजीएसटी 25,751 करोड़ रुपए है। एसजीएसटी 32,807 करोड़ रुपए है। आईजीएसटी 79,518 करोड़ रुपए है (माल के आयात पर एकत्रित 41,420 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 10,920 करोड़ रुपए है (माल के आयात पर एकत्र किए गए 995 करोड़ रुपए सहित) है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, काउंसिल द्वारा उठाए गए विभिन्न निर्णयों के कारण यह कलेक्शन हुआ है। आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। जून 2022 के महीने में 7.45 करोड़ ई-वे बिल जेनरेट हुए, जो मई 2022 के 7.36 करोड़ से थोड़ा सा ही ज्यादा है। 

यह भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन में लगेंगी टाटा स्टील की बनाई बेहद खास सीटें- इसे 180 डिग्री तक घुमा सकेंगे यात्री

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर