Train Cancelled Today: भारतीय रेलवे ने 1 अगस्त को रद्द किए 138 ट्रेन, ऐसे चेक करें रनिंग स्टेटस

Published : Aug 01, 2022, 01:27 PM IST
Train Cancelled Today: भारतीय रेलवे ने 1 अगस्त को रद्द किए 138 ट्रेन, ऐसे चेक करें रनिंग स्टेटस

सार

भारतीय रेलवे ने सोमवार को 138 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में कुछ को रिशेड्यूल और डायवर्ट भी किया गया है। अगर आप आज कहीं ट्रेवल पर जा रहे हैं, तो आप अपने ट्रेन का रनिंग स्टेटस जरूर चेक कर लें। हम आपको लिंक भी दे रहे हैं। 

बिजनेस डेस्कः भारतीय रेल ने आज कई ट्रेनों को रद्द कर दिया (Train Cancelled Today) है। आप अगर आज सोमवार को यात्रा करने जा रहे हैं, तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। भारतीय रेल ने 138 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जानकारी दें कि कई बार ट्रेन देरी से आने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। वहीं कई बार ट्रेन रिशेड्यूल या डायवर्ट भी किया जाता है। इसके कारण भी कई बार यात्रियों को परेशानियां होती हैं।  

138 ट्रेनें रद्द
अगस्त की पहली तारीख को भारतीय रेल ने 138 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इन ट्रेनों में से 103 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है। जबकि 35 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। वहीं सोमवार को कई ट्रेन रिश्डियूल की गई हैं। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। बता दें कि 6 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 23 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। 

ट्रेन कैसिंल करने का ये है कारण
आपको जानकारी दें कि ट्रेन को रद्द करने के पीछे कई तरह के कारण हैं। मानसून और अन्य कई कारणों से ट्रेनों को कैंसिल किया जाता है। खराब मौसम, तकनीकी खराबी, पटरियों की मरम्मति कार्य जैसे कई कारणों से ट्रेनों को डायवर्ट या कैंसिल किया जाता है। आजकल बारिश के कारण रेलवे यातायात काफी बाधित रहता है। पटरियों पर पानी भरने के कारण यातायात प्पारभावित रहती हैं। 

ऐसे चेक करें लिस्ट
अगर आप सोमवार को कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं,तो आपको ट्रेन का रनिंग स्टेटस (Train Running Status) चेक करना होगा। रद्द हुई ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए हम आपको एक लिंक दे रहे हैं। इस लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर क्लिक करके आपको कैंसिल हुई ट्रेनों की जानकारी मिल जाएगी। वहीं इस लिंक https://www.irctchelp.in/train-rescheduled-diverted-today-updates/ पर क्लिक करने के बाद रेशिड्यूल और डायवर्ट हुई ट्रेनों का लिस्ट देख सकेंगे। 

यह भी पढ़ें- LPG Cylinder Price: रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपए की गिरावट, जानें क्या है नया रेट

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर