सार
अगस्त महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट 36 रुपए घटकर 1976 रुपए रह गया है। घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं की गई है।
बिजनेस डेस्कः अगस्त के पहले दिन एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को कम किया गया है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 1 अगस्त को 36 रुपए की कटौती की गई है। अब सिलेंडर की कीमत 1976 रुपए हो गई है। एक दिन पहले तक इसकी कीमत 2012.50 रुपए थी। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यह कटौती सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई है।
जानकारी दें कि पिछले महीने की शुरुआत में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कटौती की गई थी। तभी ये सिलेंडर सस्ता हुआ था। उसके पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 198 रुपये कटौती हुई थी, इस कटौती के बाद 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट घट कर दिल्ली में 2021 रुपये हो हो गया था।
जुलाई में हुई बढ़ोतरी
जुलाई महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। तब सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया था। उस वक्त दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर रेट 50 रुपये बढ़ा दिया गया था। रेट 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया था।
215 रुपये बढ़ा दाम
पिछले एक साल में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में लगभग 215 रुपए का इजाफा हुआ है। इससे पहले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,003 रुपये थी। इसकी कीमत 834.50 रुपये बढ़कर 1,003 रुपये पहुंच गई थी, जो जुलाई में 50 रुपये और बढ़ गई थी।
हर महीने रेट लिस्ट होता है जारी
बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने गैस सिलेंडर का नया रेट लिस्ट जारी करती हैं। हर मीहेन की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव होता है। 1 अगस्त को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैल सिलेंडर के रेट को स्थिर रखा है। पिछले महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर को सस्ता किया गया था। घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी की गई थी।
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार का सीनियर सिटीजन को तोहफा- LIC के जरिये मिलेगा बड़ा लाभ, जल्द करें आवेदन