1 अगस्त से देश में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। पेट्रोल और डीजल के दामों में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं की गई है। हर रोज जारी किए जाने वाला रेट एक दिन पहले की ही तरह रखा गया है।
बिजनेस डेस्कः अगस्त महीने के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। 1 अगस्त को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं किया है। पहले की ही तरह सरकारी कंपनियों ने तेल के दामों को रखा है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव है। इसी बीच सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार सुबह पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट जारी कर दिए हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम अब भी 96.72 रुपये लीटर हैं। क्रूड ऑयल अभी 103 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। क्रूड ऑयल में पिछले 24 घंटे में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
दिल्ली - पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई - पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई - पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता - पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों का बी जानें रेट
नोएडा - पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ - पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
पटना - पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
पोर्टब्लेयर - पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
जानकारी दें कि पेट्रोल और डीजल का नया रेट हर दिन सुबह 6 बजे जारी किया जाता है। एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद पेट्रोल और डीजल का रेट लगभग गोगुने के करीब पहुंच जाता है। इसी कराण पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हुए होते हैं।
पेट्रोल और डीजाल का रेट करें चेक
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जानना बेहद आसान है आप SMS के जरिए भी रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल का रेट जानने के लिए RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल का रेट जानने के लिए RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज कर जानकारी ले सकते हैं। एचपीसीएलकी जानकारी लेने के लिए HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- देश में 1 अगस्त से हुए 6 बड़े बदलाव- ITR भरने से लेकर पीएम किसान योजना तक का बदल गया है नियम, जानें डिटेल