देश में 1 अगस्त से हुए 6 बड़े बदलाव- ITR भरने से लेकर पीएम किसान योजना तक का बदल गया है नियम, जानें डिटेल

हर महीने की तरह ही अगस्त की पहली तारीख से देश में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। ये नियम ऐसे हैं जो सीधा आप पर असर डाल सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि 1 अगस्त से किन-किन नियमों में बदलाव किया गया है। 

बिजनेस डेस्कः हर महीने की तरह महीने की पहली तारीख को देश में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। 1 अगस्त से शुरू हुए ये बदलाव ऐसे हैं, जो सीधा आप पर असर डालेंगे। कई बदलाव ऐसे हैं, जिनके बारे में आपकोजानना बेहद जरूरी है। ऐसे में हम आपको सारी जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप सचेत रहें। इन बदलावों में गैस की कीमत, बैंक‍िंग स‍िस्‍टम, ITR, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना में होनेवाला अपडेट शामिल है। 

1. बैंक ऑफ बड़ौदा का जानें यह नियम
1 अगस्‍त 2022 से बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में चेक से भुगतान करने की नई गाइडलाइन जारी की गई है। दरअसल ये गाइडलाइन आरबीआई (RBI) ने जारी की है। आरबीआी के अनुसार बैंक ने अपने कस्टमर्स को सारी जानकारी दे दी है। गाइडलाइन के अनुसार 5 लाख रुपये या इससे ज्‍यादा के अमाउंट वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है। इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी SMS, नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से देनी होती है।

Latest Videos

2. एलपीजी गैस की कीमतें घटी
पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 अगस्त से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपए की कटौती की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखा गया है। जानकारी दें कि प‍िछली बार कॉमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर को सस्ता किया गया था। लेकिन घरेलू गैस स‍िलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों का रेट तय करती है। 

3. 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगस्त 2022 में इस बार 13 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in August 2022) रहेंगे। आरबीआई ने अलग-अलग राज्यों में होनेवाली छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। अगर आप अगस्त में बैंक से जुड़ा कोई काम करने जा रहे हैं, तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। आपको बता देते हैं कि अपने काम को आप अपनी डायरी में नोट कर लें और समय से पूरा कर लें। इस बार अगस्त में अलग-अलग राज्यों में मिलाकर 13 दिनों की छुट्टी है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने राज्य की छुट्टी को चेक कर उस मुताबिक बैंक जाने का प्लान बनाएं।

4. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) किसानों के बड़े काम आ सकती है। लेकिन 1 अगस्त से इसका रजिस्ट्रेशन आप नहीं कर सकेंगे। क्योंकि 31 जुलाई तक ही रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख थी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक किसान जुड़ें, सरकार ये चाहती है। इससे सूखा या बाढ़ की स्थिति में किसानों को ज्यादा नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा। अगर फसल को नुकसान हो तो किसान को बीमा की राशि मिल जाएगी। बता दें कि इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान पर मुआवजा दिया जाता है। 

5. किसान सम्मान निधि के लिए नहीं करा सकेंगे KYC
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक थी। अब 1 अगस्त से आप केवाईसी नहीं करा सकेंगे। जिन्होंने केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें पीएम किसान की 12वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।  

6. ITR भरने पर लगेगा फाइन
आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक थी। लेकिन आप अभी भी 31 दिसंबर तक आइटीआर दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको लेट फाइन देना होगा। आयकर विभाग के अनुसार पांच लाख रुपये तक की कर योग्य आय वालों को आइटीआर फाइल करने पर एक हजार रुपये और पांच लाख से ज्यादा वालों को पांच हजार की लेट फीस देनी होगी। 

यह भी पढ़ें- LPG Cylinder Price: रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपए की गिरावट, जानें क्या है नया रेट

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara