सिर्फ 1 लाख लगाकर बंदे ने 17 दिन में छाप डाले 100 करोड़, जानें कैसे हुआ ये जादू

एक व्यक्ति ने मू डेंग मेमकॉइन में केवल 1 लाख रुपये का निवेश करके 17 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमाए, जिससे क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में हड़कंप मच गया है। यह अविश्वसनीय रिटर्न निवेशकों को आश्चर्यचकित कर रहा है और संदेह भी पैदा कर रहा है।

rohan salodkar | Published : Oct 1, 2024 8:55 AM IST

नई दिल्ली: आज जेब में 10 रुपये भी बचे हों तो ज्यादातर लोग सोचते हैं कि आखिर इन्हें कहां निवेश किया जाए. कम से कम पैसा लगाकर, कम समय में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न कैसे मिले, ये सोच-सोचकर निवेशक परेशान रहते हैं. अगर हम आपसे कहें कि एक व्यक्ति ने केवल 1 लाख रुपये का निवेश करके केवल 17 दिन में पूरे 100 करोड़ रुपये कमाए हैं तो आपको यकीन करना ही पड़ेगा. इस शख्स ने अपने 1 लाख रुपये क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश करके, अच्छा रिटर्न हासिल किया है. 

इस शख्स ने अपने पास मौजूद 1300 डॉलर (करीब 1 लाख रुपये) हाल ही में लॉन्च हुए मू डेंग मेमकॉइन (Moo Deng memecoin) में निवेश किए थे. निवेश के 17वें दिन ही 1 लाख रुपये 1.2 करोड़ डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपये) हो गए.

Latest Videos

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकॉनचेन (Lookonchain) नाम का अकाउंट ब्लॉकचेन इन्वेस्टमेंट पर फोकस करता है. निवेशक ने 1300 डॉलर में 9.8 सोलाना टोकन खरीदकर 10 सितंबर को मू डेंग मेमकॉइन में निवेश किया था. 27 सितंबर तक इसकी कीमत बढ़कर 1.2 करोड़ डॉलर हो गई. 

 

इस निवेश पर संदेह जताया जा रहा है. माना जा रहा है कि निवेशक को पहले से ही इस बारे में जानकारी थी, तभी उसने इतना पैसा लगाया. इसे इनसाइडर ट्रेडिंग बताया जा रहा है. निवेशकों ने इतने कम समय में इतना रिटर्न मिलने पर संदेह जताया है.

मू डेंग कॉइन भी डॉगकॉइन की तरह ही एक ऑनलाइन प्रोडक्ट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 सितंबर को मू डेंग कॉइन में सिर्फ 24 घंटे के अंदर 90 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर मू डेंग कॉइन के काफी वायरल होने की वजह से इसकी कीमतों में इजाफा हुआ है. 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
इजराइल ने चुन-चुनकर हिजबुल्लाह के 7 TOP कमांडर्स का किया खात्मा, Nasrallah को दी मौत
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई