एक निवेशक ने निवेश करके सिर्फ 17 दिनों में 1 लाख रुपए को 100 करोड़ में बदल दिया। इस जबरदस्त रिटर्न ने दुनियाभर के निवेशकों का ध्यान खींचा है। कुछ ने इनसाइडर ट्रेडिंग की आशंका जताई है।
बिजनेस डेस्क : एक शख्स की किस्मत ऐसी जागी कि 17 दिन में ही उसके 1 लाख रुपए 100 करोड़ बन गए। उसने अपने पैसों को इस तरह निवेश किया कि रिटर्न इतने कम समये में हजार गुना ज्यादा मिला। यह कारनामा हुआ एक क्रिप्टो निवेशक के साथ। सुनने में भले ही यह किसी सपने जैसा लगे लेकिन हकीकत है। यह मुनाफा उसे हाल ही में लॉन्च हुए क्रिप्टो मू डेंग मेमेक्वॉइन (Moo Deng Memecoin) से हुआ है। इतना बड़ा रिटर्न किसी चमत्कार से कम नहीं है, यही कारण है कि इसकी तरफ दुनियाभर के निवेशकों का ध्यान आया है। आइए जानते हैं इस यह आखिर कैसे पॉसिबल हुआ...
1 लाख रुपए खर्च कर खरीदे टोकन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Lookonchain नाम के एक यूजर ने दावा किया है कि इस निवेशक ने 10 सितंबर, 2024 को 1.3 हजार डॉलर के मू डेंग खरीदने के लिए 9.8 सोलाना टोकन लिए थे। तब उसे उम्मीद भी न थी कि उसके पैसे इतने ज्यादा बढ़ जाएंगे।
इतना ज्यादा कैसे बढ़ गया पैसा
जानकारी के मुताबिक, इस शख्स ने 10 सितंबर को करीब 1,331 डॉलर में 3.87 करोड़ मू डेंग के टोकन लिए। 15 दिन बाद 25 सितंबर तक इसकी कीमत 34 लाख डॉलर हो गई। इसके दो दिन बाद ही 27 सितंबर को उसने 1.04 लाख मू डेंग टोकन बेच दिए और 17.9 हजार डॉलर के 112 सोलाना टोकन फिर लिए। अब उसके पास 95 लाख डॉलर के 3.86 करोड़ मू डेंग टोकन हैं। इस हिसाब से सिर्फ 17 दिनों में ही उसके पैसे 100 करोड़ के पार हो गए हैं।
कब तक निकलेंगे इतने सारे पैसे
क्वाइनपेज की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इतने जबरदस्त रिटर्न को देखकर एक बार फिर इनसाइडर ट्रेडिंग को लेकर कई सवाल उठे हैं। इसकी आशंकाएं भी जताई जा रही हैं, जो चिंता का विषय है। हालांकि, मू डेंग के पूल की लिक्विडिटी सिर्फ 18 लाख डॉलर ही है, तो पूरा पैसा निकाल पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है।
मू डेंग कौन की क्रिप्टो है
मू डेंग मेमेक्वॉइन नया क्रिप्टो है। यह डॉगक्वॉइन, शिबा इनू क्वॉइन जैसा ही है। इसे दो महीने की पिग्मी हिप्पो की याद में बनाया है। यह शरारतों और चुलबुली हरकतों के चलते इंटरनेट सनसनी बनी है। इसका वीडियो थाईलैंड के चोन बुरी के एक जू से सामने आया था। मू डेंग का थाई में मतलब बाउंसी पोर्क है, जो वहां का पॉपुलर स्नैक है।
नोट- क्रिप्टो करेंसी में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
खेत बेचकर शेयर में लगा दी कमाई, फिर किसान के बेटे ने कैसे 10000 से बनाए 800 Cr
1000 रुपए का शेयर, 38 साल का धैर्य..जानें किस Stock ने बंदे को बना दिया करोड़पति