कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा, अब देना होगा इतना ज्यादा दाम

वाणिज्यिक सिलेंडरों के अलावा, पांच किलो के छोटे सिलेंडरों की कीमतों में भी वृद्धि की गई है।

rohan salodkar | Published : Oct 1, 2024 5:25 AM IST

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक उपयोग के लिए इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में 48.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 1 अक्टूबर से मूल्य वृद्धि लागू हो गई है।

यह फैसला एलपीजी सिलेंडर पर निर्भर रहने वाले वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के संचालन की लागत बढ़ाने वाला है। 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर के अलावा, पांच किलोग्राम के फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी वृद्धि की गई है। इस तरह के सिलेंडर की कीमत में आज से 12 रुपये की बढ़ोतरी होगी। पिछले महीने की शुरुआत में भी तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उस समय 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, घरेलू जरूरतों के लिए इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसलिए मौजूदा मूल्य वृद्धि का असर घरेलू उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। हालांकि, वाणिज्यिक उपयोग के लिए रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होटल के खाने सहित अन्य चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बन सकती है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
महाराष्ट्र में गाय 'राज्यमाता' घोषित, चुनाव से पहले शिंदे सरकार का मास्टर स्ट्रोक?
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?