कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा, अब देना होगा इतना ज्यादा दाम

वाणिज्यिक सिलेंडरों के अलावा, पांच किलो के छोटे सिलेंडरों की कीमतों में भी वृद्धि की गई है।

rohan salodkar | Published : Oct 1, 2024 5:25 AM IST

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक उपयोग के लिए इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में 48.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 1 अक्टूबर से मूल्य वृद्धि लागू हो गई है।

यह फैसला एलपीजी सिलेंडर पर निर्भर रहने वाले वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के संचालन की लागत बढ़ाने वाला है। 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर के अलावा, पांच किलोग्राम के फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी वृद्धि की गई है। इस तरह के सिलेंडर की कीमत में आज से 12 रुपये की बढ़ोतरी होगी। पिछले महीने की शुरुआत में भी तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उस समय 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, घरेलू जरूरतों के लिए इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसलिए मौजूदा मूल्य वृद्धि का असर घरेलू उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। हालांकि, वाणिज्यिक उपयोग के लिए रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होटल के खाने सहित अन्य चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बन सकती है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024