कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा, अब देना होगा इतना ज्यादा दाम

वाणिज्यिक सिलेंडरों के अलावा, पांच किलो के छोटे सिलेंडरों की कीमतों में भी वृद्धि की गई है।

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक उपयोग के लिए इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में 48.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 1 अक्टूबर से मूल्य वृद्धि लागू हो गई है।

यह फैसला एलपीजी सिलेंडर पर निर्भर रहने वाले वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के संचालन की लागत बढ़ाने वाला है। 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर के अलावा, पांच किलोग्राम के फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी वृद्धि की गई है। इस तरह के सिलेंडर की कीमत में आज से 12 रुपये की बढ़ोतरी होगी। पिछले महीने की शुरुआत में भी तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उस समय 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, घरेलू जरूरतों के लिए इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसलिए मौजूदा मूल्य वृद्धि का असर घरेलू उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। हालांकि, वाणिज्यिक उपयोग के लिए रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होटल के खाने सहित अन्य चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बन सकती है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts