How to get rich: अमीर होने के लिए आज से ही गांठ बांध लें ये 10 नियम, बुढ़ापे में नहीं होगा पछतावा

लाइफस्टाइल डेस्क: अमीर होना या पैसे की बचत करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, अगर हम सही तरीके से पैसों का इन्वेस्टमेंट करें, तो हम जल्द ही अमीर बन सकते हैं। इसके लिए ये 10 नियम आपको आज से ही गांठ बांध लें।

Deepali Virk | Published : May 13, 2023 8:13 AM IST / Updated: May 13 2023, 01:47 PM IST
110
इक्विटी में निवेश करें

मार्केट एनालिसिस करके सही समय पर इक्विटी में निवेश करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, जो भविष्य में आपको बेहतर रिटर्न दे सकता है।

210
डायवर्स पोर्टफोलियो

इक्विटी, रियल एस्टेट, गोल्ड और सिल्वर जैसी चीजों के साथ एक अच्छी तरह से डायवोर्स पोर्टफोलियो बनाने पर विचार करें। यह भविष्य में आपको बेहतरीन फायदे दे सकते हैं और अमीर बना सकता है।

310
इन जगह करें इन्वेस्टमेंट

हर इन्वेस्टमेंट रिटर्न पर फोकस नहीं होता कुछ इन्वेस्टमेंट जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), फिक्स डिपॉजिट (FDs), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट (POMIS), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना बेहतर ऑप्शन है।

410
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में इन्वेस्ट करें

कोई भी अनहोनी या बुरा समय कभी भी बताकर नहीं आता, इसलिए हमेशा लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में इंवेस्ट करें। जो आपके परिवार की जरूरतों को आपके बाद भी पूरा कर सके।

510
ईपीएफ में इन्वेस्ट करें

Employees Provident Fund (EPF) रिटायरमेंट सेविंग प्रोग्राम है, जो गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा चलाया जाता है और EPFO मैनेज करता है। इसमें रिटायरमेंट के बाद अच्छे रिटर्न्स मिलते हैं।

610
अपने फाइनेंस को स्क्रिप्ट करें

अपने खर्चों के अनुसार अपने बचत को भी स्क्रिप्ट करें और बेहतर भविष्य के लिए खर्चों को कम करके पैसा बचाने पर ध्यान केंद्रित करें। आप हर महीने, हर हफ्ते या हर दिन के हिसाब से अपने फाइनेंस को स्क्रिप्ट करें।

710
मार्केट टाइमिंग से बचें

मार्केट को टाइम करने की कोशिश करना एक हारने वाली रणनीति है। इसके बजाय, समय के साथ लगातार निवेश करने पर ध्यान दें।

810
कैश रिजर्व रखें

कैश रिजर्व रखने से आपको बाजार में गिरावट के दौरान निवेश बेचने से बचने में मदद मिल सकती है।

910
आर्थिक नुकसान का डर ना करें

पैसे बचाने की क्षमता किसी वरदान से कम नहीं है। कई बार आपको आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है, लेकिन इससे डरे नहीं बल्कि इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश है और एक बेहतर विकल्प चुनें।

1010
एक्सपर्ट्स से सलाह लें

एक वित्तीय सलाहकार के साथ काम करने पर विचार करें, जो आपको एक बेहतर निवेश योजना बनाने में मदद कर सकता है।

और पढ़ें- Gold Price Today: सोने के रेट 12 मई 2023, जानें 10 अलग-अलग शहरों के भाव

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos