नाती-पोतों को अनकंडीशनली प्यार देना ही मेरा काम, दादी-नानी के रोल पर नीता अंबानी ने खुलकर की बात

नीता अंबानी (Nita Ambani) एक बिजनेसवुमेन होने के साथ ही पृथ्वी, आदिया और कृष्णा की दादी-नानी भी हैं। नीता अंबानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने दादी-नानी वाले रोल को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो नाती-पोतों को अनकंडीशनली प्यार देना चाहती हैं।

Ganesh Mishra | Published : May 10, 2023 8:52 AM IST
19

'द वीक' मैगजीन को दिए इंटरव्यू में नीता अंबानी ने कहा कि वो दादी और नानी दोनों की भूमिका को बखूबी निभा रही हैं। उनका काम सिर्फ अपने नन्हे-मुन्ने नाती-पोतों को बिना शर्त (Unconditionally) प्यार करना है।

29

नीता अंबानी के मुताबिक, मेरा बेटा आकाश मुझसे अक्सर कहता है कि अब आप सिर्फ एक मां नहीं हो। हालांकि, मैं उतना ही व्यावहारिक हूं, जितनी कोई भी दादी-नानी मां बनने के बाद होती है।

39

नीता अंबानी कहती हैं- मैं अपने बेटे-बहू और बेटी-दामाद को एक पैरेंट के तौर पर उन्हें उनकी चीजें करने के लिए पर्याप्त स्पेस देती हूं। इसलिए अब मुझे उन्हें डिसिप्लिन सिखाने की जरूरत नहीं है। बतौर पेंरेट उन्हें क्या करना है, वो अच्छी तरह जानते हैं।

49

नीता अंबानी के मुताबिक, मैं अपने बच्चों को लेकर काफी सचेत थी। अब मेरा काम उन्हें और उनके बच्चों को बिना किसी शर्त (अनकंडीशनली) के प्यार देना है।

59

नीता अंबानी ने अपने बच्चों को लेकर कहा कि तीनों ही जमीन से जुड़े हुए हैं। हमने अपने बच्चों को उन मिडिल-क्लास वैल्यू के साथ पाला-पोसा, जो हमने अपने माता-पिता और दादा-दादी से ग्रहण किए थे।

69

नीता अंबानी कहती हैं- मैं ज्वॉइंट फैमिली में रहती थी। मेरे दादा एक फ्रांसीसी प्रोफेसर थे और बिड़ला परिवार के लिए काम करते थे। मेरी दादी गांधीवादी थीं। एक अत्यधिक सिद्धांतवादी महिला। इसलिए मुझे लगता है कि दादा-दादी के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों में उन मूल्यों को ट्रांसफर करें, जो वे हमसे सीखेंगे।

79

पति मुकेश अंबानी के बारे में बात करते हुए नीता अंबानी ने कहा- वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और हम आपस में सभी बातें शेयर करते हैं। हम सब एक ही छत के नीचे परिवार में साथ रहते हैं।

89

बता दें कि नीता और मुकेश अंबानी की शादी 8 मार्च, 1985 को हुई थी। दो महीने पहले ही उन्होंने अपनी शादी की 38वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी।

99

नीता अंबानी की फैमिली में 3 बच्चों के अलावा बहू श्लोका मेहता, पोता पृथ्वी अंबानी और सास कोकिला बेन भी रहती हैं। छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई हो चुकी है। उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट हैं।

ये भी देखें : 

टीना अंबानी संग कैसी है बहू कृशा की बॉन्डिंग, सासू मां की पोस्ट देख खुद लग जाएगा अंदाजा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos