Published : May 05, 2023, 01:12 PM ISTUpdated : May 05, 2023, 01:13 PM IST
Tina Ambani Wishes Bahu Krisha Birthday: नीता अंबानी अपनी बहू श्लोका मेहता से बेहद क्लोज बान्डिंग शेयर करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी देवरानी यानी टीना अंबानी का बहू कृशा के साथ कैसा रिश्ता है।
दरअसल, टीना अंबानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके बेटे-बहू की कुछ तस्वीरें भी हैं। इन तस्वीरों के साथ टीना ने एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें बहू कृशा शाह (Krisha Shah) को बर्थडे विश किया है।
210
5 मई को टीना अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर बहू कृशा शाह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें पहली कृषा शाह की सिंगल फोटो है, जिसमें वो सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
310
वहीं, दूसरी तस्वीर में कृशा पति जय अनमोल अंबानी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान कृशा के बाल खुले हैं और उन्होंने ब्लैक गॉगल पहन रखा है।
410
एक और तस्वीर में कृशा शाह अपने सास-ससुर यानी टीना और अनिल अंबानी के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए टीना अंबानी ने प्यारा-सा नोट लिखा, जिसमें सास-बहू की बान्डिंग साफ झलकती है।
510
टीना अंबानी ने बहू कृशा को बर्थडे विश करते हुए लिखा- एक बुद्धिमान महिला, विचारों और नवीनता का पावरहाउस, घर में ऊर्जा और प्रकाश का विस्फोट और सबसे प्यारी बेटी। जन्मदिन मुबारक को कृशा। तुम पर गर्व है और इस बात की खुशी है कि तुम हमारी हो।
610
बता दें कि टीना अंबानी ने बहू-बेटे की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर भी विश किया था। टीना ने 20 फरवरी 2023 को बेटे जय अनमोल और बहू कृशा को शुभकामनाएं दी थीं।
710
टीना अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर बहू-बेटे की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों के साथ ही टीना ने एक प्यारा-सा नोट भी लिखा था।
810
टीना ने लिखा था- सालभर पहले एक बेटी ने न सिर्फ हमारे घर बल्कि जीवन में भी प्रवेश किया और हमारी जिंदगी को एक नया आयाम देते हुए इसे उज्ज्वल बना दिया।
910
टीना अंबानी ने आगे लिखा- इस खूबसूरत जोड़े के प्यार को और गहरा होते देखते हुए एक साल बीत गए। शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं कृशा और अनमोल। आपको और अधिक प्यार और ढेर सारा आशीर्वाद।
1010
बता दें कि जय अनमोल अंबानी और कृशा शाह की सगाई दिसंबर, 2021 में हुई थी। सगाई के दो महीने बाद 20 फरवरी, 2022 को कपल शादी के बंधन में बंध गया।