2000 Note Exchange: गुलाबी नोट बदलने आम जनता से लेकर व्यापारी तक परेशान, पेट्रोल पंप पर लगी कतारें

Published : May 23, 2023, 11:34 AM ISTUpdated : May 23, 2023, 11:57 AM IST
2000 Rupee Note Exchange Process

सार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में 2000 रुपए के नोट को बंद करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद 23 मई से नोट एक्सचेंज किए जा सकते हैं। इसी बीच, नोट बदलने के लिए पेट्रोल पंप पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। 

2000 Rupee Note Exchange: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में 2000 रुपए के नोट को बंद करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद 23 मई से नोट एक्सचेंज किए जा सकते हैं। हालांकि, रिजर्व बैंक का कहना है कि नोट बदलने के लिए लोगों के पास 4 महीने का समय है और 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपए के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। अगर आपके पास भी 2000 रुपए के नोट हैं तो मंगलवार 23 मई से बदलवा सकते हैं।

23 मई से बदले जा सकेंगे 2000 रुपए के नोट

2000 रुपए के नोट बदलने की प्रॉसेस 23 मई से शुरू हो चुकी है। देश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों के अलावा रिजर्व बैंक की ब्रांच से भी नोट बदले जा सकते हैं। इसके लिए रिजर्व बैंक ने बैंकों को साफ निर्देश दिए हैं कि महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

2000 के नोट बदलने सबसे ज्यादा भीड़ पेट्रोल पंप पर

2000 रुपए का नोट बदलने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ पेट्रोल पंपों पर देखी जा रही है। यहां हर कोई 100-150 रुपए का पेट्रोल डलवाने के बाद 2000 रुपए का नोट थमा रहे हैं। इसके चलते खुल्ले की समस्या आ रही है। पेट्रोल पंप मालिक भी परेशान हैं, कि एक साथ इतने ज्यादा लोगों को खुल्ले पैसे कहां से लाएं।

खुल्ले से बचने पेट्रोल पंप मालिकों ने निकाला ये रास्ता

इससे बचने के लिए पेट्रोल पंप मालिकों ने एक रास्ता निकाला है। उन्होंने साफ कह दिया है कि अगर 2000 रुपए का नोट देकर कोई पेट्रोल भरवाता है तो उसे कम से कम 1200-1500 रुपए का पेट्रोल डलवाना होगा, तभी वो खुल्ले दे सकेंगे। वहीं, आम जनता का कहना है कि 30 सितंबर तक 2000 के नोट लीगल टेंडर हैं तो इन्हें तब तक लेना चाहिए। कुल मिलाकर अब लोग अपनी जेबों से 2000 रुपए के नोट निकालना चाहते हैं, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

बड़े शहरों में बनाए गए अलग से प्वाइंट

बता दें कि दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों के पेट्रोल पंप पर 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए अलग से प्वाइंट बनाए गए हैं। लेकिन यहां भी लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। जिन लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं है, वे नोट बदलवाने के लिए आसान रास्ता खोज रहे हैं। ऐसे में उन्हें पेट्रोल पंप पर इसे बदलना सबसे आसान दिख रहा है। पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि पहले तो 2000 रुपए के नोट देखना तक दूभर हो गया था, लेकिन 23 मई की सुबह से ही अब तक हमें 2 लाख रुपए से ज्यादा के गुलाबी नोट मिल चुके हैं।

व्यापारियों के साथ ही आम जनता भी परेशान

हालांकि, कई जगहों व्यापारियों के साथ ही आम जनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 2000 रुपए के नोट को लेकर जबसे खबर आई है तभी से कुछ लोग इसे अपने पास से निकालने में लगे हैं। व्यापारियों का कहना है कि कई बार लोग 100 रुपए का सामान खरीदते हैं और 2000 रुपये का नोट थमा देते हैं। इसी तरह पेट्रोल पंप पर लोग 100 रुपए का पेट्रोल डलवाने पर 2000 रुपए का नोट देते हैं।

एक बार में कितने नोट बदल सकेंगे?

बता दें कि एक बार में 2000 रुपए के 10 नोट यानी 20,000 रुपए के नोट बदले जा सकते हैं। हालांकि, अगर बैंक में आपका खाता है तो आप कितने भी नोट जमा करा सकते हैं। लेकिन, 50 हजार से ज्यादा यानी 2000 रुपए के 25 नोट से ज्यादा जमा कराने पर पहले की तरह PAN कार्ड देना जरूरी होगा।

ये भी देखें : 

2000 रुपए के इतने नोट जमा किए तो देना पड़ेगा PAN, जानें नोट बदलने से जुड़े Rules

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी