
बिजनेस डेस्क : अगर आपके पास भी अभी तक 2000 रुपए का नोट है? अगर हां तो आपके पास सिर्फ चंद दिन ही बचे हैं। 30 सितंबर से पहले-पहले तक आप अपना नोट (2000 Rupee Note Exchange) बदल लें वरना ये नोट सर्कुलेशन से बाहर हो जाएंगे और आपका नोट बेकार हो जाएगा। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था। केंद्रीय बैंक ने लोगों से 2,000 हजार रुपए के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर, 2023 तक डेडलाइन दी थी। अब उसकी समय सीमा समाप्त होने वाली है। ऐसे में बिना देरी किए जानिए अपना नोट कहा, कब और कैसे बदल सकते हैं...
कहां, कब और कैसे बदल सकते हैं 2000 रुपए का नोट
30 सितंबर तक अपने संबंधित बैंक अकाउंट में 2,000 रुपए का नोट आप बैंक टाइम में जमा कर या बदल सकते हैं। 23 मई से आरबीआई और देशभर के दूसरे सभी बैंकों के ब्रांच में भी दो हजार रुपए के नोट बदलने की सुविधा मिल रही है। बैंक के ब्रांच के रेगुलर कामकाज में रुकावट को कम करने के लिए एक दिन में 20,000 रुपए तक के 2,000 रुपए के नोट आप बदल सकते हैं।
क्या 30 सितंबर के बाद बदल सकेंगे 2000 रुपए के नोट
आरबीआई की ओर से सभी लोगों को सलाह दी गई है कि सितंबर, 2023 के आखिर तक वापस लिए गए नोटों को बदलने की सलाह दी गई है। क्योंकि सर्कुलेशन से बाहर हुए 2,000 रुपए के नोटों को आपके बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए KYC नॉर्म्स और दूसरे लीगल प्रॉसेस की जरूरत होगी।
अब तक कितने नोट वापस आए
आरबीआई ने सितंबर महीने की शुरुआत में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक सर्कुलेशन से हटाए गए 2,000 रुपए मूल्य के कुल 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। बैंकों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 31 अगस्त 2023 तक बैंकों में जमा 2,000 रुपए के नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपए है। यानी 31 अगस्त, 2023 को 2,000 रुपए के 0.24 लाख करोड़ रुपए नोट ही मार्केट में है। बैंकों के आंकड़े बताते हैं कि 2,000 रुपए के करीब 87 फीसदी नोट बैंकों में आ गए हैं, जबकि 13 प्रतिशत नोटों को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदला गया है।
इसे भी पढ़ें
हर महीने दो लाख की पेंशन पाने NPS में कितना निवेश करना चाहिए?
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News