
'एक नौकरी मिल जाए तो दो छुट्टियां लेनी चाहिए' ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। ये कहावत समाज में नौकरी को लेकर लोगों की सोच को दर्शाती है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि यूके की रहने वाली एक 21 साल की लड़की एक या दो नहीं बल्कि हफ्ते में सात नौकरियां करती है। क्लो वुडरोफ, जी हां, यही नाम है इस लड़की का। प्रोफेशनल डांस इंस्ट्रक्टर, बेकर, इन्फ्लुएंसर, बैरिस्टा, बेबीसिटर, बोट टूर गाइड, सबवे में काम करने वाली, क्लो हर हफ्ते इन सभी भूमिकाओं को बखूबी निभाती हैं.
हाल ही में, उन्होंने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपने बिजी शेड्यूल में बहुत मजा आता है और इसलिए उनका अभी कोई भी काम छोड़ने का इरादा नहीं है। क्लो हर हफ्ते सात दिन अलग-अलग काम करके हर महीने लगभग 2,362 डॉलर (लगभग 2 लाख रुपये) कमाती है। "डांस करना मेरा हमेशा से पहला प्यार रहा है। लेकिन, मुझे बिजी रहना और अपने सारे कामों को मैनेज करना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि बिजी रहना अच्छी बात है!" उन्होंने इंटरव्यू में कहा.
इस जुलाई में मैनचेस्टर के नॉर्दर्न बैले स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा करने वाली क्लो अपने हफ़्ते के आखिरी दिन डांस परफॉर्म करने और सिखाने के लिए रखती हैं। डांस न करने वाले दिनों में वह पार्ट टाइम जॉब या बेकिंग में बिजी रहती हैं। "बेकिंग मेरे लिए एक क्रिएटिव काम है। मुझे नई-नई रेसिपी ट्राई करना और उन्हें लोगों के साथ शेयर करना बहुत पसंद है।" क्लो ने आगे कहा। वह सबवे या लोकल फूड स्टॉल, बोट स्ट्रीट कैफे में अपनी शिफ्ट शुरू करने से पहले केक के ऑर्डर पूरे करने में बिजी रहती हैं.
वीकेंड पर जब उनके डांस क्लासेस नहीं होते हैं, तो वह बेबीसिटिंग का काम करती हैं। इतना ही नहीं, क्लो ने हाल ही में एक नया काम शुरू किया है। उन्होंने हाल ही में एक छोटी सी बोट खरीदी है। वह उसे रिनोवेट करवा रही हैं और जल्द ही उसमें शिफ्ट होने वाली हैं। क्लो मजाक में कहती हैं कि उनके माता-पिता को लगता है कि वह थोड़ी पागल हैं। लेकिन, उन्हें क्लो की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। इसके साथ ही, क्लो अपने कामों को अपने टिकटॉक और यूट्यूब चैनल पर भी शेयर करती हैं। इस तरह, क्लो एक नए जमाने की इन्फ्लुएंसर भी हैं। उनका सपना है कि वह भविष्य में अपना एक रेस्टोरेंट खोलें.
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News