छोड़ी नौकरी, लगाया शेयर में दांव...1 ट्रिक से आज करोड़ों में खेलती है ये लड़की

राजर्षिता सुर ने प्राइवेट नौकरी छोड़कर शेयर बाजार में कदम रखा और आज वह एक सफल इन्वेस्टर हैं। हर साल शेयर बाजार से अच्छी कमाई कर वह दुनिया घूमती हैं और अपने शौक पूरे करती हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 16, 2024 9:05 AM IST

बिजनेस डेस्क : प्राइवेट जॉब छोड़कर बड़ा रिस्क लेने वाली राजर्षिता सुर (Rajarshita Sur) की गिनती यंग इन्वेस्टर्स में होती है। वह शेयर बाजार (Share Market) से अब तक करोड़ों रुपए बना चुकी हैं। कभी कुछ हजार की सैलरी पर नौकरी करने वाली राजर्षिता आज हर साल फॉरेन ट्रिप पर जाती हैं। उनके पास इतना पैसा है कि उन्हें खर्चों को लेकर सोचने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। हर महीने शेयर बाजार से कमाई करने के लिए वह एक ट्रिक आजमाती हैं और जैसे ही वह पूरा होता है घूमने निकल जाती हैं। पढ़िए राजर्षिता सुर के सपनों को पूरा करने में शेयर मार्केट ने उनकी कैसे मदद की...

राजर्षिता सुर कौन हैं

Latest Videos

कोलकाता (Kolkata) की रहने वाली राजर्षिता सुर दुनिया घूमना चाहती थीं। उन्हें मुंबई में एक प्राइवेट बैंक के ट्रेजरी डिपार्टमेंट में जॉब मिली। उन्हें लगा कि पैसे कमाकर दुनिया घूमने जाएंगी। उनकी जॉब सही चल रही थी लेकिन जब उनका मन कहीं घूमने का हो तो छुट्टी नहीं मिल पाती थी। राजर्षिता चाहती थीं कि उन्हें कोई ऐसा काम मिल जाए, जिसमें ऑफिस के घंटों में बंधकर न रहना पड़े और इतनी कमाई हो कि खर्चे के लिए भी न सोचना पड़े। उस वक्त वह बैंक में फॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) का काम कर रही थी, तो उन्हें शेयर मार्केट का आइडिया मिला। उन्होंने इसी में दांव लगाने का फैसला किया।

नौकरी छोड़, शेयर मार्केट में दांव

राजर्षिता सुर ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए बैंक की नौकरी छोड़ दी। इसके बाद एक कॉरपोरेट फर्म के साथ 3 साल तक प्रॉपरायटरी इक्विटी ट्रेडर के तौर पर काम करने लगी। यहां वह अपना भी ट्रेड करती थीं। धीरे-धीरे उन्हें शेयर मार्केट के दांव-पेंच, चाल समझ आने लगी। अब तक उनके पास ठीक-ठाक पैसा भी जमा हो चुका था। यहां से वह खुद इन्वेस्टमेंट करने लगीं और अपने शौक भी पूरे करने लगीं।

इन्वेस्टमेंट गुरू बनी राजर्षिता सुर

राजर्षिता सुर की पहचान आज एक इन्वेस्टमेंट गुरू के तौर पर है। पिछले करीब 10 साल से शेयर मार्केट में ट्रेड कर रही हैं। अपने शेयर मार्केट की कमाई के चलते ही वह रिटेन (Britain), तुर्की (Turkey), साउथ ईस्ट एशिया (South East Asia), करीब-करीब पूरा यूरोप (Europe), नेपाल (Nepal) घुम चुकी हैं। वह हर साल किसी न किसी देश घूमने जाती हैं और इसके लिए कम से कम 10 लाख रुपए अलग रख देती हैं।

शेयर मार्केट में किस ट्रिक से कमाती हैं राजर्षिता सुर

राजर्षिता सुर कहती हैं कि वह शेयर बाजार से हर महीने 3-4% तक रिटर्न कमाने का टारगेट बनाती हैं। जब उनका टारगेट अचीव हो जाता है तो वह बिना कुछ सोचे ट्रेड बंद कर देती हैं। इसी ट्रिक पर अच्छा पैसा बनाकर विदेश की सैर पर निकल पड़ती हैं।

क्या शेयर बाजार में राजर्षिता सुर को कभी लॉस हुआ

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग को लेकर राजर्षिता कहती हैं कि यह एक तरह का जुआ है। अगर आप ज्यादा लालच करते हैं तो कमाया हुआ भी गंवा सकते हैं। वह खुद भी ज्यादा कमाई के चक्कर में F&O ट्रेड (Future & Options) करने लगी थी, जिसमें उन्होंने काफी पैसे गंवा दिए। हालांकि, अब इस गलती से सीखकर आगे बढ़ चुकी हैं। ट्रेडिंग से ज्यादा से ज्यादा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर ही फोकस करती हैं।

इसे भी पढ़ें

20 साल पहले दादा ने मजाक में खरीदे शेयर, जानें कैसे रातोरात करोड़पति बनी पोती

 

पढ़ाई छोड़ इस शख्स ने शुरू की ट्रेडिंग,फिर कैसे बन गया दुनिया का 80वां सबसे अमीर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन