ऑनलाइन कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेना सही या गलत? जानें नकली-असली में अंतर

Published : Sep 16, 2024, 12:36 PM IST
Car Loan EMI

सार

ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदते समय सावधानी बरतना ज़रूरी है, क्योंकि नकली पॉलिसी का ख़तरा बढ़ रहा है। सही पॉलिसी चुनने के लिए, अलग-अलग कंपनियों से तुलना करें, कवरेज की जांच करें और जरूरत के अनुसार ऐड-ऑन चुनें।

बिजनेस डेस्क : कार एंश्योरेंस बेहद जरूरी है। इसके बिना कार रखना भी गैर-कानूनी है। बिना इंश्योरेंस कार लेकर चलने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है या फिर आपकी कार भी जब्त हो सकती है। सिर्फ इस डर से नहीं बल्कि रोड एक्सीडेंट्स से लेकर कार चोरी तक की भरपाई के लिए कार इंश्योरेंस होना चाहिए। देश में कई इश्योरेंस कंपनियां हैं, जो जबरदस्त फीचर्स वाली बीमा पॉलिसी ऑफर करती हैं. आजकल कई बीमा कंपनियां ऑनलाइन इंश्योरेंस भी देती हैं। हालांकि, ऑनलाइन कार इंश्योरेंस पॉलिसी (Car Insurance Policy) खरीदते समय सावधान और सतर्क रहना चाहिए। जरा सी चूक नकली पॉलिसी दिला सकती है।

पहली बार कार इंश्योरेंस लेते समय क्या करें

  • इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या कवर होगा, क्या नहीं इसे पढ़ें।
  • जिस कंपनी का कार इंश्योरेंस ले रहे हैं, उसकी तुलना बाकी कंपनियों से करें।
  • कंपनी का क्लेम सेटेलमेंट रेश्यो चेक करें। एक फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने कितने केस सेटल किए, जरूर देखें।
  • बीमा पॉलिसी में इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) चेक करना न भूलें। कार चोरी होने पर इसी आधार पर भुगतान होता है।
  • बीमा कंपनी को अपनी सभी डिटेल्स सही-सही दें। गलत जानकारी से बीमा रद्द हो सकता है।

सही कार पॉलिसी कैसे चुनें

  • अलग-अलग बीमा कंपनियों से पॉलिसी की तुलना करें।
  • कॉम्प्रिहेंसिव प्लान चुनें, जिसमें थर्ड पार्टी के साथ ऑन डैमेज कवर हो।
  • इंश्योरेंस पॉलिसी कवरेज की साइज पर ध्यान दें।
  • थर्ड पार्टी के साथ ऑन डैमेज कवर को अनदेखा न करें।
  • जरूरतों के अनुसार, ऐड ऑन कवर सेलेक्ट करें।
  • किसी भी गैर-जरूरी कवर से बचें।

ऑनलाइन कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहिए या नहीं

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑनलाइन कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने में कोई समस्या नहीं है। इसके भी कई फायदे होते हैं। ऑनलाइन कार पॉलिसी लेने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होते हैं, इसे घर बैठे ही आसानी से खरीद सकते हैं। अलग-अलग बीमा कंपनियों की कीमतों की तुलना आसानी से कर सकते हैं। ऑनलाइन कार बीमा का प्रीमियम अक्सर ऑफलाइन से कम होता है। दोनों में कवरलेज भी समान ही मिलता है।

फेक ऑनलाइन कार इंश्योरेंस का खतरा क्यों बढ़ रहा है

ऑनलाइन कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय अलर्ट रहना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही से फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। दरअसल, जब हम अपनी गाड़ी के लिए ऑनलाइन बीमा लेते हैं तो इसमें ऑथराइज्ड एजेंट या सीधे इंश्योरेंस कंपनी नहीं होता है। ऐसे में फ्रॉड ज्यादा होते हैं। इसका फायदा साइबर फ्रॉड उठाते हैं और ऐसी पॉलिसी बेच देते हैं, जो या तो नकली होते हैं या कुछ समय में ही कैंसिल हो जाते हैं।

नकली-असली ऑनलाइन कार इंश्योरेंस पॉलिसी की पहचान कैसे करें

  • इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और पॉलिसी नंबर डालकर ऑनलाइन वैरिफिकेशन करें।
  • पॉलिसी नंबर अमान्य बताए तो इंश्योरेंस कंपनी के कस्टमर केयर से बात करें।
  • बीमा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर IRDAI सर्टिफिकेशन या रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करें।
  • वेबसाइट पर पॉलिसी वैरिफिकेशन लिंक का यूज करें।
  • इंश्योरेंस पॉलिसी में QR कोड जरूर देखें। इसे स्कैन करने से पॉलिसी की डिटेल्स पता लग जाएगी।

इसे भी पढ़ें

LIC Index Plus: एलआईसी की इस स्कीम में इंश्योरेंस के साथ मिलेगा सेविंग का फायदा

 

सुकन्या समृद्धि योजना: 1000 रुपए महीने जमा करने पर 18 साल में कितना मिलेगा?

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें